‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 6 फरवरी। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस, भाजपा के वरिष्ठ नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से वोट की अपील करने पहुंच रहे हैं। बड़े नेता भी चुनावी मैदान में आ चुके हैं। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव रामानुजगंज में कांग्रेस प्रत्याशी मधु गुप्ता के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे।
छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को रामानुजगंज नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों के पक्ष में जन सभा करने पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आम जनता से मतदान करने और कांग्रेस को जीताने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता सहित सिंहदेव को सुनने के लिए बड़ी संख्या में आम जन पहुंचे।