गरियाबंद

राजिम कुंभ में साहू समाज लगाएगा विशाल भोग भंडारा, देवभोग से आएगा 51 क्विंटल चावल
06-Feb-2025 5:19 PM
 राजिम कुंभ में साहू समाज लगाएगा विशाल भोग भंडारा, देवभोग से आएगा 51 क्विंटल चावल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 6 फरवरी। राजिम कुंभ मेला में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा विशाल भोग भंडारा रहेगा। मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क भोजन प्रसादी दिया जाएगा। इसके लिए राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने मेला प्रशासन से सर्व सुविधायुक्त पंडाल की मांग किया है। भंडारे के आयोजन को लेकर पिछले दिनों साहू छात्रावास में आवश्यक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार भोग भंडारा का आयोजन नदी स्थल में ही किया जाए तथा मेले में आने वाले श्रद्धालु भक्तों को निशुल्क रूप से भोजन प्रसादी की व्यवस्था किया जाएगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि श्री संगम स्थल महानदी में निशुल्क भोजन भंडारा का आयोजन करना पुण्य का कार्य है। उन्होंने इस कार्य के लिए सर्व समाज से भंडारा में एक किलो चावल दान सहयोग के रूप में करने का आह्वान किया। बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, समिति के संरक्षक मेहतरू राम साहू, पंडित घनश्याम साहू, बोधन साहू, अध्यक्ष लाला साहू, न्याय प्रकोष्ठ के सदस्य बालाराम साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू, आलोक साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, सोहन साहू, डॉ ओंकार साहू, महासचिव हेमलाल साहू, मिंजुन साहू, संगठन मंत्री घनश्याम साहू, मिश्रीलाल साहू, दिनेश्वर साहू, विष्णु साहू, राजू साहू, नगर साहू संघ राजिम के अध्यक्ष भवानी शंकर, नवापारा के अध्यक्ष रमेश साहू, रवि शंकर साहू, नूतन साहू, डिगेश्वर साहू, परिक्षेत्र साहू समाज राजिम के अध्यक्ष प्रकाश साहू, लीला राम साहू, मनीराम साहू, ईश्वर साहू, अशोक साहू, दौलत राम साहू, नारायण साहू, नंदू साहू, संतलाल साहू, महिला प्रकोष्ठ संयोजिका सुनिति साहू, युवा प्रकोष्ठ से होरीलाल साहू, प्रीतम साहू, मीडिया प्रभारी प्राचार्य पूरनलाल साहू शामिल थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news