मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

निकायों में अनियमित कर्मियों को नियमित करने की दिशा में होगा प्रयास - महंत
06-Feb-2025 5:04 PM
निकायों में अनियमित कर्मियों को नियमित करने की दिशा में होगा प्रयास - महंत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 6 फरवरी।
निकायों में अनियिमत कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा। मकान आवंटन प्रक्रिया को और सरलीकृत एवं पारदर्शी करते हुए सभी आवासहीनों को पात्रतानुसार मकान दिया जाएगा। श्रद्धांजलि राशि बीपीएल कार्डधारियों को 2 हजार रूपए से बढ़ाकर 5 हजार रूपए की जाएगी।

बुधवार को जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने प्रेस वार्ता के दौरान नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा जारी किए गए जन घोषणा पत्र में प्रमुख बातों का जिक्र करते हुए कहा कि महिला सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कंट्रोल रूम के साथ सामंजस्य कर सभी चौक-चौराहों व स्कूल, कॉलेज के समीप सीसी कैमरा लगाए जाएंगे। शहरी व्यापारिक क्षेत्रों में महिला प्रसाधन की व्यवस्था होगी। वहीं आगामी 6 माह में जहां-जहां ऑनलाइन भवन अनुज्ञा की सुविधा नहीं है वहां सुविधा दी जाएगी। प्रत्येक निकाय में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वसुविधायुक्त नि:शुल्क लायब्रेरी खोली जाएगी। शासकीय भूमि पर काबिज भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि धारण करने हेतु धारणा अधिकार दिया जाएगा। सभी को पात्रतानुसार वृद्धा, दिव्यांग एवं निराश्रितों को पेंशन सुविधा प्राप्त हो यह सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्त सरकारी स्कूलों एवं आत्मानंद स्कूलों में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा। जन्म-मृत्यु एवं मैरिज सर्टिफिकेट को घर पहुंच सुविधा प्रदान की जाएगी। युवाओं को रोजगार देने के लिए सभी निकाय क्षेत्रों में यूथ हब बनाया जाएगा। साथ ही महिला स्वसहायता समूहों को रोजगार देने विशेष पहल की जाएगी। अंत में उन्होंने पौनी-सारी योजना में महिलाओं को प्राथमिकता देने एवं स्थान को सर्व सुविधायुक्त बनाए जाने आदि जन घोषणा पत्र में जारी विषयों का जिक्र किया। 

इस दौरान सांसद ज्योत्सना महंत, पूर्व विधायक गुलाब कमरो, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, वरिष्ठ कांग्रेसी अधिवक्ता रमेश सिंह, प्रभा पटेल, पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, कृष्णमुरारी तिवारी, राजेश शर्मा, निर्मला चतुर्वेदी एवं राजेश साहू आदि उपस्थित रहे। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news