‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 फऱवरी। कलेक्टर दीपक सोनी नें मंगलवार क़ो संपर्क केंद्र से सभी सहकारी समिति प्रबंधकों क़ी ऑनलाइन बैठक लेकर सभी 129 सहकारी समितियों क़ो 31 मार्च 2025 तक ई - पैक्स मॉड्यूल में तब्दील कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही समर्थन मूल्य में धान खरीदी उपरांत उपार्जन केंद्रों में रखे गये धान का तेजी से उठाव कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में धान खरीदी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ है जिसमें समिति स्तर से लेकर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों क़ा सहयोग रहा है। इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं। धान उठाव में तेजी लाने के लिए जिला विपणन अधिकारी क़ो ओवर राईट दिया गया है जो आवश्यकता अनुसार उपार्जन केंद्र से धान उठाव के लिए आवश्यक कार्यवाही करेंगे। उन्होंने बताया कि समितियो क़ो ई -पैक्स के लिए डाटा एंट्री एवं अन्य तकनीककी सहायता के लिए नेक्टर इंफोटेक द्वारा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने किसान पंजीयन अभियान अंतर्गत किसानों के पंजीयन कार्य में भी तेजी लाने कहा। इसके लिए लोक सेवा केंद्र के व्हीएल ई क़ो समितियों में बैठाकर किसान पंजीयन में सहयोग लेने कहा।
बताया गया कि प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को मज़बूत करने के लिए भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय ने इन समितियों के कम्प्यूटरीकरण की परियोजना शुरू की है।इस परियोजना का मकसद, पैक्स की दक्षता बढ़ाना और इनके संचालन को आसान बनाना है। इस परियोजना के तहत पैक्स को एंटरप्राइज़ रिसोर्स प्लानिंग आधारित सॉफ़्टवेयर पर लाया जा रहा है।इस परियोजना के ज़रिए पैक्स को अपने काम ऑनलाइन करने में सक्षम बनाना,पैक्स के संचालन में पारदर्शिता बढऩा,किसानों के बीच पैक्स के कामकाज में विश्वसनीयता लाना मुख्य उदेश्य है।