मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

कांग्रेस ने जारी किया जन घोषणा पत्र, नगर निकाय चुनावों के लिए किए बड़े वादे जो होंगे पूरे
06-Feb-2025 4:20 PM
कांग्रेस ने जारी किया जन घोषणा पत्र, नगर निकाय चुनावों के लिए किए बड़े वादे जो होंगे पूरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 6 फरवरी।
कांग्रेस ने बुधवार को नगरीय निकाय चुनावों के मद्देनजर जन घोषणा पत्र जारी कर दिया है। नगर निगम चिरमिरी में भी नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिव जरिता लैतफलांग, पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल, पूर्व महापौर कंचन जायसवाल, प्रदेश सचिव सुभाष कश्यप सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समस्त प्रकोष्ठ पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि यह घोषणा पत्र जनता की समस्याओं और जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है ।

प्रदेश भर के सभी जिलों में यह घोषणा पत्र एक साथ जारी किया गया, जिसमें कांग्रेस ने महिला सुरक्षा, शहरी विकास, युवाओं को रोजगार, गरीबों के कल्याण और प्रशासनिक पारदर्शिता को मुख्य प्राथमिकता दी है ।

घोषणा पत्र की प्रमुख बातेें
तालाबों का संरक्षण और सौंदर्गीकरण, घाटों पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम । महिला सुरक्षा के लिए चौक-चौराहों व स्कूल-कॉलेजों के पास सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। ऑटो और ई-रिक्शा के लिए पार्किंग और चार्जिंग सुविधा। नगरीय निकाय कर्मचारियों को नियमित करने के प्रयास। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क लाइब्रेरी की स्थापना। पेंशन योजनाओं में वृद्ध, दिव्यांग व निराश्रितों को पात्रतानुसार लाभ।  सार्वजनिक स्थलों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा। घर बैठे ऑनलाइन बिल भुगतान और प्रमाणपत्रों की होम डिलीवरी।  युवाओं के लिए ‘यूथ हब’ की स्थापना, महिला स्वसहायता समूहों को रोजगार के अवसर। स्कूली छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी नेपकिन की सुविधा । नगर निगमों में पत्रकारों के लिए हाईटेक रेस्ट रूम की व्यवस्था । नगरों को आवारा पशुओं से मुक्त करने के लिए विशेष अभियान ।

पूर्व विधायक एवं महापौर प्रत्यासी डॉ.विनय जायसवाल ने कहा कि उनकी सरकार जनता के प्रति जवाबदेह रहेगी और नगर निकायों में पारदर्शी शासन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर ये सभी वादे प्राथमिकता के साथ पूरे किए जाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news