बलरामपुर

समाज के सभी वर्गों में अपनी पैठ रखने वाले को ही टिकट दी गई है,जरूर विजयी बनाएं-नेताम
05-Feb-2025 8:53 PM
समाज के सभी वर्गों में अपनी पैठ रखने वाले को ही टिकट दी गई है,जरूर विजयी बनाएं-नेताम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 4 फरवरी। म्युनिसिपल चुनाव को लेकर चुनावी शोरगुल बढ़ गई है। नगर में सुबह से शाम तक चुनाव प्रचार की डीजे वाला संगीतबद्ध आवाज लोगों के कानों मे पूरे दिन सुनाई पड़ रहा है। अध्यक्ष एवं पार्षदों के प्रत्याशीगण प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक सभी लोगों के घर में पहुंचकर उन्हें ही वोट करने अपील कर रहे हैं। साथ ही किस घर में कितने वोटर हैं, उनकी खोजबीन करते हुए अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहें हैं।

 भाजपा की ओर से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम ने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रमन अग्रवाल एवं पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में स्थानीय भारत माता चौक में आयोजित नुक्कड़ सभा में शामिल होकर पार्टी के प्रत्याशियों को जीताने की लोगों से अपील की, साथ ही पार्टी के सभी युवा एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जीत के लिए काम करने की अपील की।

नगर में चुनावी शोरगुल की सरगर्मी तेज हो गई। सभी प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में वोट करने के लिए दिन-रात सभी लोगों के घर दल बनाकर घूम रहे हैं। शहर में अध्यक्ष के प्रत्याशी बीजेपी से रमन अग्रवाल, कांग्रेस की मधु गुप्ता के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवार राहुलजीत सिंह के द्वारा अपनी-अपनी क्षमता के अनुरूप प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं।

स्थानीय चुनाव में भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी के लोगों के द्वारा अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार का अभियान तेज कर दिया है। हालांकि अभी तक कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई वरिष्ठ नेता प्रचार अभियान में शामिल नहीं हुए हैं परंतु यहां के पार्टी प्रमुखों के द्वारा टीम बनाकर प्रचार प्रसार अभियान को तेजी से चल रहे हैं। आने वाले दिनों में उम्मीद है कि दोनों पार्टी की ओर से बड़े स्तर के नेतागण भी प्रचार के लिए आएंगे।

नेताम ने निष्पक्षता के साथ एकजुट होकर संगठन द्वारा चुने हुए अध्यक्ष एवं पार्षदों के प्रत्याशियों को ही चुनाव जीतने हेतु जी जान से प्रचार प्रसार कर विजयी बनाने की बात कही।सभी वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ताओं को हिदायत देते हुए कार्य करने को कहा है कि नगर में दिल्ली से आए हुए पर्यवेक्षक सभी पर नजर रखे हुए हैं, कोई भी चुनाव के दरमियान भीतर घात करने की गलती न करें अन्यथा उस पर कार्रवाई भी की जाएगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news