‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 5 फरवरी। शासकीय हाई स्कूल घंघरी विकासखंड अंबिकापुर में 4 फरवरी 2025 को पालक एवं बालक बैठक संपन्न हुई । बैठक में पालकों को प्री बोर्ड कक्षा दसवीं का रिजल्ट दिखाया गया। संस्था में प्री बोर्ड का रिजल्ट 85त्न रहा । संस्था द्वारा पालकों ,अभिभावकों से आग्रह किया गया है कि वह अपने पाल्य को अध्ययन हेतु प्रेरित करें एवं उचित अवसर प्रदान करें। बच्चों पर सतत निगरानी रखें जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। कक्षा दसवीं में पांच छात्र-छात्राओं को मेधावी रूप में चिन्हित किया गया जिसमें से एक छात्रा कुमारी ऐश्वर्या पैकरा सुपर 30 अंबिकापुर के लिए चयनित होकर अध्यनरत है। शेष मेधावी छात्र-छात्राओं को संस्था के विषय शिक्षक विशेष कोचिंग प्रदान कर रहे हैं ,तथा शेष छात्रों को एक घंटा अतिरिक्त उपचारात्मक शिक्षण प्रदान किया जा रहा है। सत्र के प्रारंभ में से ही विद्यालय में शासन के निर्देशानुसार शैक्षणेतर गतिविधियां संचालित की जाती रही है जिसमें विभिन्न विधाओं में छात्र-छात्रा सम्मिलित होकर अपनी रचनात्मक कुशलता का परिचय दे रहे हैं।
शैक्षणिक सत्रावसान के पूर्व सभी छात्र-छात्राओं को विविध कार्यक्रम में कुशल सहभागिता हेतु संस्था के प्राचार्य डॉ. उमा सिन्हा द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इसी तरह कक्षा दसवीं बोर्ड में अध्यनरत विद्यार्थियों को संस्था में कार्यरत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की ओर से परीक्षा लेखन हेतु आवश्यक सामग्री ट्रांसपेरेंट बैग में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर संस्था के शिक्षक अब्दुल रहीम अंसारी ,दीपक वर्मा, रीना कनौजिया, माधुरी प्रेमलता कुजूर, जेपी विश्वकर्मा, नमिता सिंह व्याख्याता एवं शिक्षक उपस्थित रहे। इसी तरह अभिभावकों में सुरेंद्र दीवान,देवन राम, अमर सिंह, नादा राम, संतराम , मानमती, प्रतिमा राजवाड़े, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।