बस्तर

एसपीने जवानों को किया सम्मानित, महिला की बचाई थी जान
05-Feb-2025 8:45 PM
 एसपीने जवानों को किया सम्मानित, महिला की बचाई थी जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 5 फरवरी। बस्तर पुलिस अधीक्षक ने महिला की जान बचाने वाले जवानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया।

ज्ञात हो कि 1 फरवरी को उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष जैन अपने स्टाफ के प्रधान आरक्षक प्रकाश देवांगन, आरक्षक हेमंत ठाकुर, फिलिप कुजूर के साथ कॉन्वेक्स मिरर लगाने स्थान चिन्हांकित कर रहे थे, इसी दौरान 7 बजे के करीब एक मोटर सायकल जिसमें दो लोगों सवार थे, आमागुड़ा चौक का ट्रैफिक सिग्नल शुरू होते ही जैसे ही आगे बढ़ रहे थे कि नए पुल की ओर से आ रही ट्रक से मोटरसाइकिल सवार का आईना जैसे ही टकराया, बाइक सवार ने अपना नियंत्रण खो दिया, मोटरसाइकिल सवार महिला चलती ट्रक के पीछे पहिये में जा घुसी।

मौके पर मौजूद यातायात के जवानों ने ट्रक को रोकने के साथ ही महिला को बचाया, इस काम के चलते मंगलवार को पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने जवानों का सम्मान किया, साथ ही प्रमाण पत्र देते हुए उनका हौसला भी बढ़ाया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news