धमतरी

भाजपा के महतारी वंदन का जवाब कांग्रेस दे रही चरण वन्दना से
05-Feb-2025 6:41 PM
भाजपा के महतारी वंदन का जवाब कांग्रेस दे रही चरण वन्दना से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 5 फरवरी। नगर पंचायत के चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने बैनर पोस्टर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से जमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। मोहल्ला और सामाजिक बैठक के अलावा प्रत्याशी घर-घर जा कर जनसंपर्क कर रहे हैं।

विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए रामबाण सिद्ध हुई महतारी वंदन योजना का जवाब कांग्रेसी उम्मीदवार इस चुनाव में चरण वन्दना से दे रहे हंै। जो जहाँ मिले चरण वन्दन करते दिख रहे हंै।

नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदान के बचे पांच दिनों में शत प्रतिशत नागरिकों तक पहुंचने के लिए उम्मीदवार अल सुबह से देर रात तक नगर की गलियां नाप रहे हैं। अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी ज्योति चन्द्राकर अपनी महिला मोर्चा की सखी सहेलियों संग डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद मांग रही हैं। साथ में वे पीएम आवास, मुफ्त राशन, और महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों से हाल-चाल पूछ उनके जेहन में बिठा रही है कि विकास के लिए कमल का कोई विकल्प नहीं है।

दूसरी ओर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी तपन चन्द्राकर अपनी पंचवर्षीय कार्यकाल का लेखा-जोखा जनता की अदालत में और एक चांस मांग रहे हैं। जनसंपर्क के दरमियान वे गरीबों का पीएम आवास और महतारी योजना के फार्म स्वीकृति कराने में अपनी भूमिका को रेखांकित कर मतदाताओं का चरण वन्दन करना नहीं भूल रहे हैं। चुनाव प्रचार प्रसार समाग्रियों के मामले में दोनों प्रमुख दल की स्थिति बराबर नजर आ रही है।

लाव लश्कर के मामले में कांग्रेस जरा पीछे है। विभिन्न वार्डों में लगे भाजपा के बैनर पोस्टर में वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ अध्यक्ष और उस वार्ड के पार्षद प्रत्याशी की फोटो लगी है। लेकिन कांग्रेस में कुछ पार्षद एकला चलो की नीति अपना अध्यक्ष प्रत्याशी की फोटो लगाये बैगर ही अपनी फोटो युक्त पोस्टर टांग रखा है। जिसे देखकर लगता है कि कांग्रेस के भीतरखाने में अभी भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news