दुर्ग, 5 फरवरी। घर के सामने गायों को बांध रहे प्रार्थी एवं उसके बेटे के साथ आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। प्रार्थी की शिकायत पर अंजोरा चौकी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 3 (5), 251 (2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी महेश यादव अंजोरा निवासी है और वह स्वयं की गायों को चराने एवं दूध बेचने का काम करता है। 3 फरवरी की शाम को वह अपने गायों को चराकर घर वापस आया और अपने घर के सामने गायों को बांध रहा था। उस दौरान उसका छोटा बेटा डोमेश्वर भी गायों को बांधने में प्रार्थी की मदद कर रहा था। उसी समय मोहल्ले में ही रहने वाला आरोपी वीरेंद्र देशमुख और उसके बेटे पिंटू देशमुख, दानेश्वर देशमुख, ओंकार देशमुख प्रार्थी के घर के पास आए और प्रार्थी एवं उसके बेटे को पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद आरोपियों ने डंडे, पत्थर एवं हाथ मुक्के से मारपीट की।
इससे प्रार्थी एवं उसके बेटे को चोटे आई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।