कवर्धा

बोड़ला में सामान्य वर्ग के आरक्षण में भाजपा ने पिछड़ों पर जताया भरोसा और कांग्रेस ने सामान्य को दिया मौका
05-Feb-2025 3:14 PM
बोड़ला में सामान्य वर्ग के आरक्षण में भाजपा ने पिछड़ों पर जताया भरोसा और कांग्रेस ने सामान्य को दिया मौका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 5 फरवरी। 
जिले के सभी नगरीय निकायों में चुनाव प्रचार शुरु हो गया  है। कवर्धा विधानसभा के प्रमुख नगर पंचायत  बोड़ला चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद के लिए सामान्य वर्ग का आरक्षण आया था, जिसमें भाजपा ने पिछड़े वर्ग का उम्मीदवार उतारा है तो कांग्रेस ने ब्राम्हण उम्मीदवार को मैदान में उतार कर मौका दिया है। 

भारतीय जनता पार्टी से विजय पाटील व कांग्रेस से संतोष अवस्थी चुनाव लड़ रहे है। इस बार  चुनाव में वार्डों में सामान्य वर्ग को ज्यादा आरक्षण मिला था आठ वार्ड सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित था और 2 अनुसूचित जाति व  दो वार्ड अनुसूचित  जनजाति तथा तीन वार्ड पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ 1सामान्य उम्मीदवार  को टिकट दिया वहीं कांग्रेस ने सामान्य से भी एक भी उम्मीदवार पर भरोसा नहीं जताया है

ज्ञात हो कि नगर पंचायत  बोड़ला में  जातिगत सामाजिक समीकरण के आधार पर चुनाव होता  आ रहा है चुनाव में सामाजिक समीकरणों की बड़ी भूमिका रही है प्रत्यशियों के जीत हार में ये समीकरण बड़ी भूमिका निभाती हैं। नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 4600 वोटर हैं जहां सबसे ज्यादा आदिवासी समाज के वोटर हैं दुसरे नंबर पर पटेल समाज व तीसरे नंबर पर यादव समाज और चौथे नंबर पर साहू समाज के वोटर चुनाव में मुख्य भूमिका  निभाते हैं। इस तरह देखा जाए तो सामाजिक समीकरण में पिछड़ा वर्ग यहां त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था से पहले से भी  प्रतिनिधित्व करता रहा है।

पहले के चुनाव में सामान्य वर्ग के आरक्षण में  बीजेपी ने डॉक्टर रूपनाथ मानिकपुरी को अध्यक्ष प्रत्यशी बनाया था और इस बार भी भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़े पर ही विश्वास जताया है ऐसा नहीं है की भारतीय जनता पार्टी में सामान्य वर्ग के उम्मीदवार नहीं है लेकिन सामाजिक समीकरण को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़ा कार्ड खेला है ।

वहीं कांग्रेस पार्टी ने सामान्य वर्ग के आरक्षण में  संतोष अवस्थी  ब्राह्मण समाज के युवा नेता को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है वे नगर पंचायत के उपाध्यक्ष भी  रहे हैं और पार्षद के पद पर भी नगर पंचायत में कार्य कर चुके हैं। सामान्य वर्ग की वोटों की संख्या भी नगर पंचायत में 500 से 700 के बीच होगी जो कि चुनाव में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं , चुनाव के दौरान सामान्य वर्ग की नाराजागी का लाभ भी कांग्रेस को मिल सकता है साथ ही नए चेहरे का लाभ भी मिल सकता है ऐसी परिस्थिति में नगर पंचायत का चुनाव दिलचस्प हो गया है।लोग खुलकर नही बोल रहे हैं माहौल बराबरी का लगता है

महिलाओं की होगी विशेष भूमिका
अभी कुछ समय से देश भर में हो रहे चुनाव में महिला वोटरों की बड़ी भूमिका रही है नगर पंचायत में 4600 वोट में महिला वोटरों की संख्या ज्यादा है और इस बार  भी वह निर्णायक साबित होंगी जो पार्टी महिला वर्ग को अपने ओर आकर्षित करने में सफल होगी वह परिणाम को अपने पक्ष में कर सकते  प्र ऐसे में एस आप  कह सकते हैं की नगर पंचायत में जीत की भूमिका महिलाओं के वोटों पर अधिक  निर्भर करेगी अध्यक्ष सहित सात पटेल उम्मीदवार नगर पंचायत  के चुनाव मे दोनों ही पार्टियों से सात पटेल समाज के उम्मीदवार चुनाव में भाग आजमा रहे हैं जिनमें एक अध्यक्ष पद भी शामिल है जिसमें पटेल समाज से विजय पटेल चुनाव लड़ रहे हैं नगर पंचायत के 15 वार्डों में  वार्ड नंबर एक से सम्मत पटेल वार्ड नंबर चार से कांग्रेस और भाजपा में सीधा मुकाबला है यहां से कांग्रेस से भागवत पटेल और भारतीय जनता पार्टी से खेलु राम पटेल मैदान में हैं वहीं वार्ड नंबर पांच  में भी पटेल समाज के उम्मीदवार के बीच सीधा मुकाबला है  कांग्रेस से अर्जुन पटेल निर्वतमान पार्षद व जस्सू पटेल पूर्व पार्षद दोनों के बीच में सीधा मुकाबाला है वार्ड नंबर सात से चैतराम पटेल को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है वहीं वार्ड नंबर 14 में अमरातीन पटेल भारतीय जनता पार्टी की प्रत्यशी बनी है ।इस तरह अध्यक्ष पद सहित आठ पटेल समाज के उम्मीदवार भाग्य गया आजमा रहे हैं अन्य समाजों में मानिकपुरी समाज से तीन साहू समाज से तीन यादव समाज से दो निर्मलकर समाज से दो के अलावा  एस टी एससी से उम्मीदवार मैदान में है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news