‘छत्तीसगढ़‘ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 4 फरवरी। मनेंद्रगढ़ जिले के नगरीय निकाय निर्वाचन में नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ और तीनों नगर पंचायत झगराखंड, लेदरी व खोंगापानी में प्रत्यक्ष रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखा जा रहा है। नगर पंचायत लेदरी में दोनों ही राजनीतिक दलों से बागी प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं, इससे बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों को नुकसान पहुंचने की संभावना है।
निकाय चुनाव में सर्वप्रथम 22 वार्डों वाली नगर पालिका मनेंद्रगढ़ पर नजर डालें तो यहां अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी से प्रतिमा यादव, वहीं कांग्रेस से प्रभा पटेल तथा आप से हेमलता सोनी प्रत्याशी बनाई गई हैं। बीजेपी की प्रतिमा यादव 2 बार पार्षद रह चुकी हैं और पार्टी ने सारे कयासों को झुठलाते हुए उन पर भरोसा जताया है।
बीजेपी की प्रतिमा यादव को कांग्रेस से 3 बार अध्यक्ष रह चुकीं प्रभा पटेल से कड़ी टक्कर मिल रही है। कांग्रेस यहां चौथी बार उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचाने के लिए जहां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है, वहीं बीजेपी से पिछले 10 साल का सूखा समाप्त करने के लिए कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल भी अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
नगर पंचायत झगराखंड
15 वार्डों वाली नगर पंचायत झगराखंड में अध्यक्ष पद के लिए 3 अभ्यर्थी भारतीय जनता पार्टी से चंपा जायसवाल, कांग्रेस से रीमा यादव एवं आम आदमी पार्टी से रैनी तिवारी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रही हैं। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के बीच देखा जा रहा है। वर्तमान में यहां कांग्रेस की सत्ता रही, उसे दोबारा सत्ता की कुर्सी तक पहुंचने से रोकने के लिए बीजेपी ठंड में भी खूब पसीना बहा रही है।
नगर पंचायत नई लेदरी
15 वार्डों वाली नगर पंचायत नई लेदरी में अध्यक्ष पद के 5 अभ्यर्थी भारतीय जनता पार्टी से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विरेंद्र सिंह राणा और कांग्रेस से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विष्णु दास पनिका तथा 3 निर्दलीय प्रत्याशी बीजेपी से बागी होकर चुनावी मैदान में उतरे पूर्व पार्षद देव बहादुर सिंह वहीं कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व पार्षद संजीवन लाल गोंड एवं सोनू कुमार केंवट अपनी-अपनी पार्टी की जीत की राह में मुश्किलें पैदा करते देखे जा रहे हैं। यहां जीत का अंतर काफी कम रहने वाला है।
नगर पंचायत खोंगापानी
15 वार्डों वाली नगर पंचायत खोंगापानी में अध्यक्ष पद के लिए 5 अभ्यर्थी कांग्रेस से ललिता यादव, भारतीय जनता पार्टी से वंदना लोहार एवं 3 निर्दलीय प्रत्याशी जिनमें बीजेपी से बागी प्रत्याशी पार्वती सेन के अलावा आशा और नोहर बाई चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही हैं।
नगर पंचायत खोंगापानी में 15 वर्ष पूर्व बीजेपी से अध्यक्ष चुनकर आए सत्यनारायण विश्वकर्मा की पत्नी वंदना लोहार को पार्टी ने टिकट दी है, ऐसे में कांग्रेस भी भला कहां पीछे रहने वाली थी कांग्रेस ने बीजेपी के सत्यनारायण विश्वकर्मा से चुनाव में शिकस्त खाए कांग्रेस प्रत्याशी रामा यादव की पत्नी ललिता यादव के नाम पर दांव खेला है।
यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है।