रायगढ़

बर्ड फ्लू: 3 महीने बंद रहेगी चिकन की दुकानें
04-Feb-2025 6:34 PM
बर्ड फ्लू: 3 महीने बंद रहेगी चिकन की दुकानें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 4 फरवरी। जिले में फैले बर्ड फ्लू को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी चिकन दुकानों को आगामी 3 महीने के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया। प्रशासन का यह कदम स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, लेकिन इससे चिकन बेचने वाले दुकानदारों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है।

इस आदेश पर चिकन विक्रेता खासे नाराज हैं और उन्होंने जिला प्रशासन के सामने पुनर्विचार की मांग रखी। कलेक्ट कार्यालय में भारी संख्या में दुकानदार पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उन्होंने प्रशासन से 3 महीने तक दुकानें बंद करने के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की। दुकानदारों का कहना है कि उनका व्यवसाय उनके जीवन यापन का मुख्य स्रोत है, जिससे घर का पालन-पोषण और बच्चों की शिक्षा चलती है। अगर 3 महीने तक दुकानें बंद रहेंगी, तो उनके लिए आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा।

दुकानदारों ने यह भी बताया कि बर्ड फ्लू केवल सरकारी पोल्ट्री फार्म में पाया गया है, निजी पोल्ट्री फार्म या चिकन दुकानों में इसका कोई असर नहीं है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news