बीजापुर

सर्व आदिवासी समाज 10 को मनाएगा भूमकाल दिवस
04-Feb-2025 3:55 PM
सर्व आदिवासी समाज 10 को मनाएगा भूमकाल दिवस

आम सभा और रैली की हो रही तैयारी, बैठक कर रूपरेखा बनाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 4 फरवरी।
भूमकाल दिवस को हर्षोल्लास पूर्वक मनाने के लिए सोमवार को सर्व आदिवासी समाज ने भैरमगढ़ में बैठक कर रूपरेखा तैयार की है।
सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जग्गूराम तेलामी ने बताया कि आदिवासियो ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ भूमकाल आंदोलन की शुरुआत की थी।  यह आंदोलन बस्तर के वीर आदिवासी नायकों के बलिदान को लेकर याद किया जाता है, जिन्होंने आजादी और अपने जल, जंगल, जमीन की लड़ाई के लिए अंग्रेजों के गोला बारूद का सामना तीर धनुष और अपने पारंपरिक हथियारों से किया था।

जग्गूराम तेलामी ने बताया कि बस्तर के आदिम वीर स्वतंत्रता संग्राम में महानायकों के सम्मान में भैरमगढ़ नगर में भूमकाल दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा। इस आयोजन का संयोजन सर्व आदिवासी समाज ब्लाक इकाई भैरमगढ़ करेगा।

कार्यक्रम आयोजन को लेकर सामाजिक भवन भैरमगढ़ बैठक आयोजित कर रूप रेखा तय की गई तथा स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है।
इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के ब्लाक अध्यक्ष सीताराम मांझी, सीएस नेताम, भाव सिंह भास्कर, , मोटु वटटी, बना फरसा, अर्जुन उरसा, सोनारु पोयाम, विनिता बघेल, सुहागा तारम, रमीला हपका, सोनकु तेलाम सहित अन्य सामाजिक पदाधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news