सारंगढ़-बिलाईगढ़

जब्त 805.67 किलो गांजा नष्ट
02-Feb-2025 8:20 PM
जब्त 805.67 किलो गांजा नष्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 2 फरवरी। जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति के द्वारा जब्त 805.67 किलोग्राम गांजा को  नष्ट किया गया।

जिलों में जब्त किए गए मादक पदार्थों के नस्टीकरण हेतु जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति गठित की गई है। औषधि निपटान समिति जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा इकाई के थाना बिलाईगढ़, सरिया, बरमकेला एवं डोंगरीपाली के कुल 19 प्रकरणों में 805.67 किलोग्राम गांजा को 30 जनवरी  को एमएसपी स्टील एवं पावर प्लांट जमगांव जिला रायगढ़ के भट्टी में ड्रग डिस्पोजल समिति के अध्यक्ष पुष्कर शर्मा, पुलिस अधीक्षक जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, सदस्य सोनल नेताम जिला आबकारी अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़, सदस्य निमिषा पांडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ तथा पंचनो की उपस्थिति में विधिवत जलाकर नष्टीकरण किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news