बिलासपुर

छत्तीसगढ़ में एचएमपीवी वायरस का पहला मामला
01-Feb-2025 7:26 PM
छत्तीसगढ़ में एचएमपीवी वायरस का पहला मामला

कोरबा के बालक का चल रहा अपोलो में इलाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 1 फरवरी। छत्तीसगढ़ में पहली बारह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण का मामला सामने आया है। कोरबा जिले के तीन वर्षीय एक बालक में इस वायरस की पुष्टि हुई है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल, उसे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है और रायपुर एम्स में रेफर करने पर विचार किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, कोरबा निवासी यह बच्चा 27 जनवरी को बिलासपुर लाया गया था, लेकिन उपचार के बावजूद उसकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। चिकित्सकों की टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रमोद तिवारी ने पुष्टि की है कि बालक में एचएमपीवी संक्रमण पाया गया है, जिसके बाद उसे अस्पताल में अन्य मरीजों से अलग आईसीयू में रखा गया।

संक्रमित बालक के परिवार में उसके तीन और भाई-बहन हैं, जिन्हें एहतियातन निगरानी में रखा गया है, हालांकि उनमें अभी तक संक्रमण के लक्षण नहीं मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बिलासपुर और कोरबा जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एचएमपीवी एक सांस संबंधी वायरस है, जो आमतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित करता है। इस वायरस की पहचान पहली बार 2001 में नीदरलैंड में हुई थी। वर्तमान में चीन और ब्रिटेन में भी इसके मामले सामने आ रहे हैं। भारत में अब तक कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में कुल 8 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।

सरकार ने संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग ने निम्नलिखित सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं- नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोएं, भीड़भाड़ वाली जगहों और अस्पतालों में मास्क का प्रयोग करें, बिना हाथ धोए आंख, नाक और मुंह छूने से बचें, बीमार लोगों के सीधे संपर्क में आने से परहेज करें, खांसते या छींकते समय रूमाल या टिशू का उपयोग करें, किसी भी सांस संबंधी परेशानी होने पर घर पर ही रहें और चिकित्सक से सलाह लें।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news