पहली बार कांग्रेस ने नहीं उतारा गंगालूर से प्रत्याशी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 31 जनवरी। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 गंगालूर से इस बार कांग्रेस अपना अधिकृत प्रत्याशी नहीं उतार रही है। कांग्रेस ने इस बार इस सीट पर निर्दलीय खड़े हुए सोमलु हेमला को अपना समर्थन दे रही है। ऐसा पहली बार हुआ है कि गंगालूर सीट से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है।
बीते दिनों कांग्रेस ने जिला पंचायत की दस सीटों में से सात सीटों पर अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर उनके नामों की सूची जारी कर दी थी। लेकिन जिला पंचायत क्षेत्र गंगालूर, बेदरे व मद्देड़ की सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर सहमति नहीं बन पाने से इन तीनों सीटों पर पेंच फंस गया था, लेकिन शुक्रवार को कांग्रेस ने राजनीतिक पैंतरेबाजी से सबको चौंका दिया है।
दरअसल, कांग्रेस ने गंगालूर जिला पंचायत सीट से इस बार अपना अधिकृत प्रत्याशी नहीं उतारने का निर्णय लिया है। कांग्रेस ने इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी सोमलु हेमला को समर्थन देकर सबको चौंका दिया है। सोमलु हेमला वही ग्रामीण है, जिसके निर्माणधीन मकान को अवैध बताकर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया था।
ऐसा पहली बार हुआ, जब कांग्रेस ने जिला पंचायत गंगालूर सीट से अपना अधिकृत प्रत्याशी न उतार कर किसी निर्दलीय प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया है।