माह भर में अब तक 23 नक्सलियों ने किया समर्पण, 46 गिरफ्तार और 17 ढेर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 31 जनवरी। नक्सल संगठन के विचारों से मोहभंग तथा संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद के चलते 6 लाख के 5 ईनामी सहित 10 नक्सलियों ने नक्सल पंथ से तौबा करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया है।
आत्मसमर्पित नक्सलियों में एओबी डिवीजन के पार्टी सदस्य, सीएनएम अध्यक्ष, डीएकेएमएस अध्यक्ष, पीएलजीए सदस्य, जनताना सरकार सदस्य, कुटीर शाखा, कृषि शाखा अध्यक्ष व सदस्य शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे नियद नेल्लानार योजना के तहत हो रहे विकास कार्य, अंदुरुनी क्षेत्रों में हो रही सडक़ निर्माण गांव तक पहुंचती विभिन्न सुविधाओं से प्रभावित व समाज की मुख्यधारा में जुडक़र स्वच्छन्द रूप से जीवन यापन करने नक्सल पंथ से तौबा करते हुए 2 लाख रुपये के ईनामी नियमगिरि एरिया कमेटी पार्टी सदस्य अर्जुन मडक़म उर्फ अर्जुन गेने पटेलपारा पालागुड़ा, 1 लाख रुपये के ईनामी पालागुड़ा आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष सीएनएम अध्यक्ष हड़मा ताती उर्फ मोरली पोडिय़ामपारा गोमगुड़ा, 1 लाख रुपये के ईनामी कुम्मोड़तोंग डीएकेएमएस अध्यक्ष हुंगा माड़वी उर्फ पेद्दा कुम्मोड़तोंग पटेलपारा, 1 लाख रुपये के ईनामी एर्रापल्ली आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष भीमा माड़वी उर्फ नंदू भीमा एर्रापल्ली स्कूलपारा, 1 लाख रुपये के ईनामी पालागुड़ा आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष नंदा मडक़म उर्फ कायर नंदा पांडे पारा गोमगुडा, पामेड़ एरिया कमेटी के एलजीएस सदस्य भीमा हेमला उर्फ मासा इत्तापारा गोमगुड़ा, एर्रापल्ली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य कुटीर शाखा अध्यक्ष भीमा मडक़म उर्फ मिन्ना पटेलपारा एर्रापल्ली, पालागुड़ा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य जोगा हेमला उर्फ बक्कू जोगा मीनागुट्टा, एर्रापल्ली आरपीसी सीएनएम सदस्य हड़मा नव्वा उर्फ गोमा बिट्टो स्कूलपारा एर्रापल्ली व पालागुड़ा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य व कृषि शाखा अध्यक्ष दुला माड़वी उर्फ बोड्डा स्कूलपारा पालागुड़ा शामिल हैं।
सभी आत्मसमर्पित नक्सली कई विभिन्न वारदातों में शामिल रहे है। आत्मसमर्पित करने पर उन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25 -25 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। वही 2025 के इस एक माह में अब तक 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। जबकि 46 जहां गिरफ्तार हुए है तो वही 17 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए है।