निर्वाचन कार्यक्रम प्रशिक्षण से हुई अभियान की शुरूआत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 31 जनवरी। नगर पालिक निगम बिलासपुर ने अपने सभी बैठकों को ‘जीरो वेस्ट’ (शून्य अपशिष्ट) थीम पर आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस पहल के तहत बैठकों में किसी भी प्रकार के प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और स्टील व बायोडिग्रेडेबल बर्तनों का इस्तेमाल किया जाएगा।
इस अभियान की शुरुआत पंडित लालबहादुर शास्त्री स्कूल और मल्टीपरपज स्कूल में आयोजित कर्मचारियों के निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम से की गई। इस दौरान भोजन और पानी स्टील के बर्तनों में परोसा गया तथा अपशिष्ट प्रबंधन के लिए हरा और नीला डस्टबिन रखा गया। साथ ही, कर्मचारियों को गीले-सूखे कचरे के पृथक्करण और प्लास्टिक मुक्त वातावरण के महत्व पर जागरूक किया गया।
नई गाइडलाइन के अनुसार बैठकों में प्लास्टिक की बोतल व डिस्पोजेबल गिलास की जगह स्टील या बायोडिग्रेडेबल प्लेट, गिलास और कटोरी का उपयोग अनिवार्य किया गया है। साथ ही भोजन की सही मात्रा निर्धारित करने पर जोर दिया गया है ताकि अनावश्यक खाद्य अपशिष्ट न हो। बैठकों में हरा, नीला और लाल डस्टबिन अनिवार्य किया गया है। हरा डस्टबिन गीले कचरे के लिए, नीला डस्टबिन सूखे कचरे के लिए तथा लाल डस्टबिन बैटरी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक कचरे के लिए होगा। बैठक स्थलों की नियमित सफाई और कचरा पृथक्करण की निगरानी हेतु ‘ग्रीन टीम’ का गठन किया गया है। सिंगल-यूज़ प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय भी लिया गया है।
नगर निगम आयुक्त अमित कुमार के निर्देशानुसार, इस योजना को प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।