‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 31 जनवरी। ग्रामीण बैंक से फर्जी दस्तावेज पेश कर 30 लाख रुपए का लोन लेकर गबन करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
सिरगिट्टी थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने बताया कि 2021 से 2024 तक तिफरा स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक दीपिका गुप्ता थीं। उनके कार्यकाल में कश्यप कॉलोनी निवासी राशि सोनी और उनके पति मुरारी ने जमीन खरीदने के नाम पर बैंक से लोन की मांग की थी।
आरोपियों ने बैंक को जमीन के दस्तावेज दिखाए और शाखा प्रबंधक के साथ अन्य अधिकारियों को जमीन भी दिखाई। दस्तावेजों के आधार पर बैंक ने उन्हें 30 लाख रुपए का लोन मंजूर कर दिया।
लोन की किश्त नहीं चुकाने पर जब बैंक अधिकारियों ने राशि सोनी और उनके पति से संपर्क किया, तो उनके मोबाइल बंद मिले। अधिकारियों ने जमीन पर कब्जा करने की प्रक्रिया शुरू की तो पता चला कि जमीन किसी और की है।
बैंक को तब यह समझ आया कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज पेश कर लोन लिया और धोखाधड़ी की। शाखा प्रबंधक दीपिका गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने पति-पत्नी और जमीन के विक्रेता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।