‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 29 जनवरी। आमसभा के बाद बड़ा बाजार कुरासिया मैदान से हजारों की भीड़ के साथ नामांकन रैली की शुरुआत हुई। लगभग 5 किमी नामांकन यात्रा तय कर चिरमिरी नगर पालिक निगम पहुंची, जहां 40 वार्ड के भाजपा प्रत्याशियों के साथ महापौर प्रत्याशी राम नरेश सिंह राय ने अपना नामांकन दाखिल किया।
बड़ा बाजार कुरासिया मैदान में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की आमसभा एवं नामांकन रैली का आयोजन किया गया। इस आमसभा और नामांकन रैली में भारतीय जनता पार्टी के चिरमिरी नगर निगम के 40 वार्डों के प्रत्याशियों समेत स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष चंपा देवी पावले, योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल, चिरमिरी मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनकर, पूर्व महापौर डमरू बेहरा समेत भाजपा की महिला मोर्चा, युवा मोर्चा और वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित हजारों की संख्या में जनमानस पहुंचे थे।
युवाओं के जोश और भारी भीड़ देख स्वयं स्वास्थ्य मंत्री को बोलना पड़ा कि इतना भीड़ और जन सैलाब तो विधानसभा में भी नहीं दिखा यानि इस बार चिरमिरी की जनता भाजपा के मूड में है और शहर सरकार में बदलाव चाहती है।
आम सभा में पहुंचे महापौर प्रत्याशी राम नरेश राय मंच से हाथ जोडक़र चिरमिरी की जनता से समर्थन की अपील की, वहीं पूर्व अध्यक्ष डमरू बेहरा ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की।
आमसभा से गरजे स्वास्थ्य मंत्री, दी चुनौती
मंच से स्वास्थ्य मंत्री ने 5 साल पहले की याद को आम जनता के सामने रखते हुए कहा कि कांग्रेस घर परिवार की पार्टी है, भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो चाय वाले को प्रधानमंत्री बना सकती है और इस बार भी एक चाय वाले को महापौर प्रत्याशी प्रदेश में बनाया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि इस बार फिर विपक्ष ने ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बना दिया है जो आंख में धूल झोंकने का काम ही नहीं करता बल्कि मिर्ची डालने का काम करता है। जब चिरमिरी की जनता कोरोना में त्राहि त्राहि कर रही थी उस वक्त यही सख्श सेनेटाइजर घोटाले में मस्त था। जब इससे भी पेट नहीं भरा तो भोलेनाथ को भी नहीं छोड़ा, 50 लाख की सडक़ में 5 लाख खर्चा कर पूरा डकार गए। ऐसे शख्स को कांग्रेस प्रत्याशी बनाई है।
मंत्री ने आगे कहा कि डॉक्टर ने तो मेरे खिलाफ जनता को भडक़ाने का काम 5 साल तक किया, लेकिन ईश्वर की मार तो देखिए उन्हें कांग्रेस ने टिकट से ही बाहर कर दिया था लेकिन अब मौका मिला है इस मौके का फायदा भारतीय जनता पार्टी ही नहीं बल्कि चिरमिरी की जनता भी लेना चाहेगी।
ट्रिपल इंजन बनकर करेंगे चिरमिरी का विकास
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डॉक्टर 5 साल विधायक रहे तो पेट नहीं भरा अपनी पत्नी को महापौर बनाया, उन्होंने कहा था डबल इंजन के साथ विकास होगा, लेकिन डबल इंजन के साथ विकास के नाम पर स्लोगन दिया कि विनय है तो विश्वास है किंतु इस क्षेत्र को विनाश का अड्डा बनाने का काम विधायक ने किया।
चिरमिरी की जनता भावुक है, वो इनकी बातों में आ कर विश्वास कर बैठी। मेरे जैसे व्यक्ति पर कीचड़ उछालने के लिए रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस किया और कहा कि मैने जमीन छीनी है आप बताइए अगर मैने ऐसा किया होता तो क्या जहां से 6800,6500 वोट मिला था वहां से इस बार बढक़र 12800 मिला, ये कोई साधारण बात नहीं है। आपने देखा है कि सत्ता का उपयोग करके मेरा चरित्र हनन किया गया। ये वही बड़ाबाजार है जहां मेरी तस्वीर पर साड़ी पहनाकर, बिंदी लगाकर मेरा अपमान करने का काम किया गया, ऐसे षडयंत्र कारी धोखेबाज को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है।
कांग्रेस प्रत्याशी पर जोरदार हमला करते हुए विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने आगे कहा कि रोजगार के नाम पर जो रोजगार दिया वो कोयला खोदने का था और कौन सा कोयला, जिसे अवैध कहा जाता है, शराबखोरी को बढ़ावा दिया, आज नौजवान 18 साल की उम्र में 35 और 45 की उम्र में 60 साल के दिखाई दे रहे है, चमडिय़ां सिकुडऩे लगी है और उन्हीं के परिवार की बद्दुआ लगी है इसलिए डॉक्टर साहब आपको टिकट नहीं मिला, आपने चिरमिरी को जीती जागती लाश बनाकर छोड़ दिया है। जगह जगह जो आग दिखाई देता है यह इन्हीं का विकास है।
कुछ जेल में है,कुछ आपके दोस्त बेल में है- मंत्री श्याम
कांग्रेस कार्यकाल का भ्रष्टाचार अब फूट रहा है कुछ जेल में है,कुछ आपके दोस्त बेल में है और कुछ जेल जाने वाले है। ये हमारी भाजपा की सरकार कर रही है। सडक़ की बात करे तो चिरमिरी साजा पहाड़ सडक़ हमारे सरकार की देन है हमने अपने कार्यकाल में कच्ची से पक्की सडक़ बनवाई, फिर सडक़ चौड़ीकरण का काम शुरू हुआ तो 07 किमी बनने के बाद हमारी सरकार चली गई। 05 साल आप विधायक रहे लेकिन सडक़ अहिल्या की तरह इंतजार करती रह गई पर अपने एक ईट तक नहीं रखा फिर हमारी सरकार आई, विधायक बना और 41 करोड़ रुपए से चौड़ीकरण का काम शुरू हुआ। एक बड़ी संजीवनी वाली योजना अगर ईश्वर चाहेंगे तो 1000 करोड़ की योजना चिरमिरी में चालू होगी और यह योजना चिरमिरी की तस्वीर बदल कर रख देगी। यह योजना सूर्य ऊर्जा से बिजली उत्पादन की होगी। हम कोई चुनावी बात नहीं करते है, हमने जिला अस्पताल चालू करवा दिया, शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा काम हुआ है। आपने विकास नहीं सिर्फ विनाश किया है और अब फिर से कुर्सी में बैठकर बचा खुचा विनाश करने की सोच रहे है तो चिरमिरी की जनता इतनी भी भोली नहीं है कि इस बार भी, आपके नौटंकी का हिस्सा बन जाएगी।
आमसभा के बाद बड़ा बाजार कुरासिया मैदान से हजारों की भीड़ के साथ नामांकन रैली की शुरुआत हुई। लगभग 5 किमी नामांकन यात्रा तय कर चिरमिरी नगर पालिक निगम पहुंची जहां 40 वार्ड के भाजपा प्रत्याशियों के साथ महापौर प्रत्याशी राम नरेश सिंह राय ने अपना नामांकन दाखिल किया।
कांग्रेस से नाराज नेता ने दिया भाजपा को जीत का समर्थन,खिंचाई भाजपाइयों के साथ फोटो
नगर निगम चिरमिरी में नामांकन दाखिल करने आए कांग्रेस के पदाधिकारी बबीता सिंह, बलदेव दास, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रेम शंकर सोनी एक साथ आए और जीत की बधाई के साथ समर्थन देते हुए फोटो खिंचवाया।