मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

गाजे-बाजे के साथ खुली जीप में रैली निकाल मेयर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. विनय ने किया नामांकन दाखिल
28-Jan-2025 7:44 PM
गाजे-बाजे के साथ खुली जीप में रैली निकाल मेयर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. विनय ने किया नामांकन दाखिल

कांग्रेस के चालीस वार्डों के प्रत्याशियों ने भी भरा पर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 28 जनवरी। कांग्रेस से चिरमिरी महापौर के प्रत्याशी पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने सोमवार को गाजे बाजे एवं आतिशबाजी के साथ खुली जीप में रैली निकालकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, भरतपुर सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरों एवं कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुभाष कश्यप मौजूद रहे। महापौर प्रत्याशी के साथ ही कांग्रेस के सभी चालीस वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।

सोमवार की दोपहर लगभग दो बजे कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी डॉ. विनय जायसवाल पहले चीप हाउस गोदरीपारा स्थित दुर्गा मंदिर में पहुंचे और मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने बड़ा बाजार के हनुमान मंदिर में जाकर पूजा की। 

जिसके बाद वे गाजे-बाजे व आतिशबाजी के साथ खुली जीप में रैली निकालते हुए हल्दीबाड़ी होते हुए मालवीय नगर स्थित निगम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान रास्ते में जगह जगह स्थानीय नागरिकों ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी । 

निगम कार्यालय पहुंचने के बाद उन्होंने कांग्रेस के चालीस पार्षद उम्मीदवारों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। रैली में उनके साथ सैकड़ों की संख्या में चारपहिया और दुपहिया वाहनों में हजारों की संख्या में उनके समर्थक उनके साथ चल रहे थे ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news