‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जनवरी। थाना सिमगा इलाके के गणेशपुर एवं विश्रामपुर में संचालित हड्डी गोदाम को प्रतिबंधित किया गया है। अनुविभागीय दंडाधिकारी सिमगा के आदेश अनुसार क्षेत्र में हड्डी गोदाम की वजह से अस्वस्थ्यकर माहौल बन रहा था। तथा पशु क्रूरता के प्रकरणों में भी काफी वृद्धि हो रही थी ।अत: थाना सिमगा पुलिस के प्रतिवेदन का संज्ञान लेते हुए चार हड्डी गोदाम को व्यवसाय करने से प्रतिबंधित किया गया । प्रदेश में ऐसी कार्रवाई पहली बार की गई है।