रायपुर

बीएड शिक्षकों पर फैसला नहीं, डीएलएड की भर्ती शुरू
25-Jan-2025 4:42 PM
बीएड शिक्षकों पर फैसला नहीं, डीएलएड की भर्ती शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जनवरी।
एक वर्ष की सेवा के बाद बर्खास्त किए गए 2855 बीएड शिक्षकों के भविष्य तय करने गठित मुख्य सचिव की समिति की पहली बैठक भी नहीं हो सकी और डीपीआई ने डीएलएड अहर्ताधारी सहायक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू करने का फैसला किया है। । इसे लेकर काउंसिंलिंग का आदेश जारी कर दिया गया है। दरअसल हाईकोर्ट ने बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की सेवा समाप्त कर डीएलएड अहर्ता वाले सहायक शिक्षकों को नियुक्ति करने का आदेश दिया है। जिसके बाद अब काउंसिलिंग की गाइडलाइन जारी कर दी गयी है। अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच आवंटित जिलों में की जायेगी। 5 फरवरी को मेरिट सूची जारी की जायेगी। 7 से 12 दिसंबर के बीच स्कूल आवंटन केलिए काउंसिलिंग होगी। 14 फरवरी को स्कूल आवंटन होगा, जबकि 27 फरवरी से 3 मार्च तक आवंटित जिलों में दस्तावेज जांच और नियुक्ति पत्र वितरित किया जायेगा। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news