दुर्ग

दंतेवाड़ा के अधेड़ से दुर्ग में लूट, 2 आरोपी बंदी
25-Jan-2025 3:19 PM
दंतेवाड़ा के अधेड़ से दुर्ग में  लूट, 2 आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 जनवरी।
बचेली जिला दंतेवाड़ा निवासी अधेड़ से लूट करने वाले आरोपियों को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपियों द्वारा बेची गई सोने की चेन को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रार्थी संतोष कुमार (54 वर्ष) निवासी थाना बचेली जिला दंतेवाड़ा ने मोहन नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका एम्स अस्पताल रायपुर में हिप्स का ऑपरेशन हुआ है, जिसका प्रतिमाह चेकअप कराने वह आते रहता है। 

20 जनवरी को अपने दोस्त दिनेश यादव से मिलने हुडको भिलाई आया हुआ था। रात होने से वह होटल सूर्या दुर्ग में रुका था। 21 जनवरी के सुबह करीब 11 होटल से चेक आउट कर दूसरे होटल जाने के लिए वह रोड में आया तो एक ई-रिक्शा में बैठे दो व्यक्ति उसे पूछने लगे कि कहां जाना है। तब प्रार्थी ने कहा कि कोई सस्ता दूसरा होटल में जाना है तब दोनों उसे ई रिक्शा में बैठा कर कई होटल दिखाए। जब प्रार्थी को होटल पसंद नहीं आया, तब प्रार्थी ने उन लोगों से कहा कि मुझे वापस सूर्या होटल ड्रॉप कर दो। तभी रिक्शा चालक व उसका साथी संतोष कुमार को कृषि उपज मंडी में अंदर सूनसान जगह पर ले गए। 

जब प्रार्थी को कोई शंका हुई तब वह ई-रिक्शा से कूदा। इस पर ई रिक्शा का चालक थोड़ा सा आगे जाकर फिर वापस प्रार्थी के पास आया और ई रिक्शा में बैठा एक अन्य लडक़ा बोला कि गाड़ी को इस पर चढ़ा दो। इसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी के गले में पहनी सोने की चेन जिसका वजन लगभग चार तोला था उसे और ट्रॉली बैग जिसमें कपड़े थे उसे छीना झपटी कर लूटा और तेजी से फरार हो गए।

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि ई रिक्शा में बैठते समय बातचीत हुई थी तो एक ने अपना नाम रेशम सरदार व एक ने बाटु देवार बताया था। शिकायत के बाद पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। 

पुलिस ने रेशम सरदार उर्फ जगतार सिंह दुर्ग, हीरामन गोड़ उर्फ बाटू देवार दुर्ग को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जिसमें दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया। 
सोने की चेन को आरोपियों ने बलजीत सिंह के पास बेचना बताया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर गवाहों के सामने सोने की चेन को बलजीत सिंह के पास से जब्त किया।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news