दंतेवाड़ा, 25 जनवरी। जिला प्रशासन द्वारा सारथी दिवस के उपलक्ष्य में वाहन चालकों का सम्मान किया गया। हाई स्कूल खेल मैदान में विभिन्न विभागों में कार्यरत वाहन चालकों का ‘‘सारथी दिवस’’ के अंतर्गत शुक्रवार को प्रशस्ति पत्र दिया गया। उन्हें गर्म कपड़े भी दिए गए। सम्पूर्ण भारत वर्ष में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 01 जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया जा रहा है। अत: सडक़ सुरक्षा माह के चलते जिला परिवहन कार्यालय द्वारा व्यवहार, आचरण में उत्तम, सडक़ सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने वाले, वाहनों का बेहतर रखरखाव, एवं सडक़ दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले, 45 वाहन चालकों को चयनित किया गया था। इस कार्यक्रम में डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, एसपी गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा और जिला परिवहन अधिकारी गौरव पाटले प्रमुख रूप से मौजूद थे।