‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 जनवरी। मासूम बच्ची को बहला-फुसला कर अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी को उतई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 137 (2), 87, 65 (2), 351 (3) तथा पास्को एक्ट की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
थाना उतई में 18 जनवरी को प्रार्थिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी 6 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया था और उसके साथ बलात्कार करने एवं बताने पर जान से मारने की धमकी दिया था।
शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक हेम प्रकाश नायक, थाना प्रभारी उतई विपिन रंगारी के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना उतई की संयुक्त टीम बनाई गई थी। टीम ने घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र, थाना नेवई, थाना उतई क्षेत्र में त्रिनयन एप्प की मदद से 160 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का अवलोकन किया और आरोपी की पहचान की गई।
आरोपी की तलाश में टीम अलग-अलग जगह भेजी गई थी। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गोंदिया में रेलवे स्टेशन के आसपास देखा गया है। जिस पर तत्काल एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना उतई की संयुक्त टीम को गोंदिया भेजा गया। जहां से आरोपी अमर दास खुटेल 33 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 डूमरडीह थाना उतई को गिरफ्तार कर लाया गया। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।