‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 25 जनवरी। नगर में अपनी सरकार बनाने राजनीतिक पार्टियां महिने भर से तैयारियां कर रही हैं जिसके तहत अध्यक्ष एवं पार्षद पद के जिताऊ प्रत्याशी चिंहित कर आज कल में नाम फायनल करने की तैयारी कर चुकी है। लेकिन भाजपा से जुड़े कुछ नेता टिकट घोषणा के पहले ही नमांकन पत्र खरीद कर पार्टी रणनीतिकारों की मुश्किल बढ़ा रहे हैं।
शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा कुरुद के मंडल अध्यक्ष अनुराग चंद्राकर ने पुरे तामझाम के साथ अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय के निर्वाचन शाखा में जाकर नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लडऩे नमांकन पत्र खरीदा।
एक दिन पहले पूर्व भाजपा पार्षद मूलचंद सिन्हा ने भी अध्यक्ष का फार्म खरीदा था। पार्टी विद डिफरेंस का नारा लगाने वाले सत्तारुढ़ दल के लोग ही पार्टी लाइन से बाहर जाकर इस तरह के कदम उठा रहे हैं जिसको लेकर भाजपा के भीतर खाने में हलचल मच गई है।
बताया गया है कि प्रत्याशी चयन के लिए हुई बैठक में एक ही व्यक्ति को बार बार मौका दिए जाने की बात को कुछ लोगों ने पार्टी फोरम में उठाई थी। लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज करने से पार्टी का एक धडा़ नाराज बताया जा रहा है। इसी की परिणिति है कि पूर्व भाजपा पार्षद मूलचंद सिन्हा एवं भाजयुमो अध्यक्ष ने अध्यक्ष का फार्म खरीदा है। कुछ इसी तरह के हालात कांग्रेस में भी नजऱ आ रहा है।
पहले माना जा रहा था कि मौजूदा नपं अध्यक्ष तपन चन्द्राकर के नाम पर सभी सहमत होगें, लेकिन अब आधा दर्जन दावेदार कतार में खड़े हैं। इनमें से तो कुछ ने जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है। हमेशा की तरह प्रत्याशी चयन में भाजपा अव्वल रही, अध्यक्ष एवं 15 पार्षदों के सिंगल नाम तय कर चार रोज पहले ही जिला संगठन को सौंप दिया गया था, लेकिन अभी तक नामों की घोषणा नहीं की गई है। कांग्रेस पार्टी में उम्मीदवारी तय करने को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति दिख रही है। जबकि भाजपा ने अपने सभी प्रत्याशियों के लिए नमांकन दाखिल करने के लिए 27 जनवरी का दिन निर्धारित कर दिया है। लेकिन इस बारे में मौन है।