‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जनवरी। योग गुरू और पतंजलि फार्मेसी के एमडी स्वामी रामदेव ने शनिवार को सीएम हाउस में विष्णुदेव साय से मुलाकात की। सीएम साय ने कहा, रामदेव का आगमन हुआ। इस सुअवसर पर उन्हें शाल-श्रीफल भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। पूर्वं सीएम से भी मिले - डॉ रमन सिंह ने कहा, आज निवास स्थान स्पीकर हाउस, शंकर नगर, रायपुर में योगऋषि स्वामी से शिष्टाचार भेंट का अवसर प्राप्त हुआ। इस मौके बाबा रामदेव जी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कीं और योग के साथ शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर विस्तृत और सार्थक संवाद किया।