दुर्ग, 25 जनवरी। रेलवे स्टेशन पर रहने वाले केवल चंद पिता परसराम चंद (60 वर्ष) की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। कोतवाली थाना की सूचना पर जीआरपी चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। जीआरपी चौकी के प्रधान आरक्षक सलीम अहमद ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर ही रहने वाले केवल चंद की तबीयत खराब हो गई थी। उसे 23 जनवरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। जीआरपी चौकी पुलिस मृतक के शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा है और उसके वारिसान की पतासाजी कर रही है।