अम्बिकापुर, 24 जनवरी। स्कूटी शोरूम में चोरी करने वाले आरोपी को गांधीनगर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से दुकान से चोरी किया कैमरा सेट, डीवीआर, 2 टीवी, एक नया चेतक स्कूटी बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक़ दीपक कुमार अग्रवाल एम.जी. रोड एसबीआई सीटी ब्रांच के बगल में चेतक स्कूटी शो रूम का संचालन करता हैं, कि 18 जनवरी की सुबह शो रूम आकर दुकान खोलकर देखा कि शो रूम का सारा सामान तितर-बितर था, देखने पर पता चला कि कोई अज्ञात चोर बगल के निर्माणाधीन मकान के ऊपर चढक़र शो रूम के अंदर घुसकर शोरूम समान व नगदी शटर के ताला को तोडक़र चोरी कर ले गया एवं बाहर से दूसरा ताला लगा दिया था।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदेही स्कूटी बेचने की फिराक में घूम रहा हुआ है। संदेही की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम आकाश अग्रवाल अम्बिकापुर का होना बताया।
आरोपी ने शोरूम से दोनों बार चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से दुकान से चोरी किया गया सामान कैमरा सेट, डीवीआर, 2 टीवी, 1 नया चेतक स्कूटी बरामद किया गया है। आरोपी नगद रकम को खाने पीने मे खर्च होना बताया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।