रायगढ़

भाजपा कार्यालय में भारी हंगामे के बीच प्रत्याशियों का पैनल तैयार
24-Jan-2025 2:56 PM
भाजपा कार्यालय में भारी हंगामे के बीच प्रत्याशियों का पैनल तैयार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 24 जनवरी। निगम चुनाव को लेकर भाजपा अपने फुल फार्म में एक्टिव हो गई है। एक-दो दिन में उसके प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है। इसके लिए कल भारी गहमा गहमी और हंगामे के बीच रायगढ़ वार्ड पार्षद के संभावित प्रत्याशियों की सूची को मूर्त रूप दिया गया। सभी 48 वार्डों के लिए तीन से चार नामों का पैनल तैयार किया गया है, जिसे अब संभागीय समिति को भेजा जाएगा।

हंगामा उस समय मचा, जब शहर के सबसे हाई प्रोफाइल वार्ड नं.19 के लिए नामों का पैनल तैयार किया जा रहा था निर्धारित शेड्यूल के अनुसार मंडल समिति को 5 दावेदारों के नाम जिला समिति को भेजने थे उसी समय अपना सिंगल नाम भेजने के लिए भाजपा के ही एक नेता ने हंगामा खड़ा कर दिया और मंडल समिति पर इसके लिए दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन समिति के लोगों ने उसकी एक नहीं सुनी और वार्ड नंबर 19 से 7 दावेदारों के नामों का पैनल बनाकर जिला समिति को भेज दिया, इसके बाद जिला समिति को तीन लोगों के नाम संभाग को भेजने थे, लेकिन नेता के हंगामे के कारण वार्ड नंबर 19 के लिए सूची बनाने के काम को पेंडिंग कर दिया गया। बाद में देर रात तीन नाम संभाग समिति को भेजे गए हैं।

बहरहाल, भाजपा ने निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस पर बढ़त बना ली है काग्रेस उससे अभी एक कदम पीछे चल रही है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news