धमतरी

आरओ-एआरओ ने स्ट्रांगरूम, मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
23-Jan-2025 6:53 PM
आरओ-एआरओ ने स्ट्रांगरूम, मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

पहले दिन नपं क्षेत्र के लिए 4 अभ्यर्थियों ने खरीदा फार्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 23 जनवरी। नगरीय निकाय निर्वाचन तिथियों की घोषणा होते ही प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फार्म क्रय करने का सिलसिला शुरू हो गया है। चुनाव से जुड़े अधिकारी मतदान केंद्र एवं स्ट्रांगरूम आदि व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने में लगे हैं।

गुरुवार को नगरीय निकाय चुनाव के लिए निर्धारित केन्द्र एवं मतपेटियों को सुरक्षित रखने, मतगणना स्थल आदि का मुआयना करने इंडोर स्टेडियम स्थित भवन का नगर पंचायत कुरूद की रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम कुरूद सुश्री बेरनदत्ता एक्का और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सीएमओ महेन्द्रराज गुप्ता, तहसीलदार दुर्गा साहू आदि अधिकारियों ने मौका निरक्षण किया। जहाँ पहले से बने स्ट्रांगरूम में अध्यक्ष एवं पार्षदों के मतपेटियों को सुरक्षित रखने, सुरक्षा बलों के रहने की व्यवस्था, मतगणना के लिए अलग अलग टेबल लगाने जैसे इंतजाम में आवस्यक सूधार करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिया गया। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी एसडीओ श्री गंजीर, नपं इंजीनियर बीआर साहू, टीआई अरुण साहू आदि अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा नामांकन के पहले दिन नगर पंचायत कुरूद में अध्यक्ष पद के लिए 1 एवं पार्षद पद हेतु 3 लोगों ने फार्म क्रय किया है।

ज्ञात हो कि तय कार्यक्रम अनुसार 28 जनवरी तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि है, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 29 जनवरी, अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तारीख और निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रकाशन करने का कार्य 31 जनवरी, मतदान 11 फरवरी और मतगणना 15 फरवरी को की जाएगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news