दुर्ग

तीन दिनी आध्यात्मिक सत्संग कबीर आश्रम भिलाई में कल से
23-Jan-2025 4:33 PM
तीन दिनी आध्यात्मिक सत्संग कबीर आश्रम भिलाई में कल से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 23 जनवरी। तीन दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग महायज्ञ का आयोजन 56 वें स्थापना महोत्सव के उपलक्ष्य में  24, 25 व 26 जनवरी को कबीर आश्रम निर्मल ज्ञान मंदिर नेहरू नगर भिलाई में आयोजित की जा रही है।इस कार्यक्रम में प्रखर आध्यात्मिक प्रबोधक पूज्य संत श्री निष्ठा साहेब जी एवं संत मंडली, संत कबीर आध्यात्मिक संस्थान विशाल नगर बाराबंकी उत्तर प्रदेश से पधार रहे हैं।

प्रतिदिन होने वाले इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मंगलाचरण, भजन सत्संग, साहेब जी का उद्बोधन और द्वितीय सत्र में गुरु वंदना, आध्यात्मिक उद्बोधन, मंगलाचरण और भजन सत्संग आयोजित किए जाएंगे।

इस कार्यक्रम में अंचल के धार्मिक व आध्यात्म में रुचि रखने वालों को सत्संग लाभ हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंचल के कबीर आश्रम से संत और साध्वी अपनी उपस्थिति प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्था के ट्रस्टी, प्रबंधन समिति, युवा प्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ अपनी सहभागिता दे रहे हैं।

आप जनों से भी अपील की  जा रही है इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर संत कबीर की वाणी का श्रवण लाभ लें।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news