दुर्ग

भिलाई टाउनशिप में कर्मचारियों को आबंटित आवासों से खदेड़े गए कब्जाधारी
23-Jan-2025 4:22 PM
भिलाई टाउनशिप में कर्मचारियों को आबंटित आवासों से खदेड़े गए कब्जाधारी

12 आवारा मवेशी भेजे गए गौठान, 200 से अधिक बैनर-पोस्टर-होर्डिंग्स जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 23 जनवरी। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध आज भी कार्रवाई जारी रही। प्रवर्तन विभाग ने आज सेक्टर-2, सडक़ 15बी में जो आवास बीएसपी कर्मी को आबंटित हो गया था वहां से अवैध कब्जेधारियों से खाली करवाकर आबंटी को सुपुर्द कर दिया गया। सेक्टर-3, सडक़-10 के आवास को भी अवैध कब्जे से खाली करवाकर रखरखाव कार्यालय को सुपुर्द किया गया।

सेक्टर-5, सडक़ 6 के दो आवास को अवैध कब्जेधारियों से खाली करवाकर पार्शियल डिमोलिशन कर दिया गया तथा खिडक़ी दरवाजे निकाल दिया गया। आज विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों और भू माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल चार बीएसपी आवास खाली करवाया गया।

ज्ञात हो कि कार्रवाई के दौरान कुछ भू माफियाओं को प्रवर्तन विभाग द्वारा नोटिस सर्वे कर तीन दिवस के भीतर बीएसपी भूमि खाली करने को कहा गया है। इस फाइनेंशियल ईयर में प्रवर्तन विभाग द्वारा अभी तक 756 आवास अवैध कब्जेधारियों से खाली करवाया जा चुका है। संपदा न्यायालय के आदेशानुसार कुल 316 डिक्री एग्जीक्यूट की गई है।

गौरतलब हो कि प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों, दलालों और भू माफियाओं के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहने की जानकारी मिली है। भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, प्रवर्तन विभाग द्वारा कल सेक्टर-7 में दो आवास खाली करवाकर रखरखाव कार्यालय को सुपुर्द किया गया था। सुगम यातायात सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने हेतु टाउनशिप से बारह आवारा मवेशी पकड़ कर भिलाई नगर निगम द्वारा संचालित कोषागार गौठान को सुपुर्द किया गया।

प्रवर्तन टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए टाउनशिप के मुख्य मार्गों से करीब 200 बैनर, पोस्टर तथा होर्डिंग्स निकाला गया ।प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों, दलालों, भू माफियाओं, ठेला माफियाओं के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है। विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि जरूरत पडऩे पर ऐसे लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी। इन दिनों सभी कार्यवाही संपदा न्यायालय के आदेश पर की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि कोई भी मकान तथा भूमि बीएसपी द्वारा किराया पर नहीं दिया जाता है, यदि किसी को कोई दलाल, भू माफिया आवास किराया पर देता है तो उसकी शिकायत संबंधित थाना तथा नगर सेवाएं प्रवर्तन विभाग को दें।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news