दुर्ग

गुहा निषादराज जयंती पर कई आयोजन, प्रतिभावान सम्मानित
23-Jan-2025 3:45 PM
गुहा निषादराज जयंती पर कई आयोजन, प्रतिभावान सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 जनवरी।
निषाद समाज भिलाई परिक्षेत्र के ग्राम -खम्हरिया (जुनवानी) भिलाई द्वारा  रविवार को भक्त शिरोमणि गुहा निषाद राज जयंती समारोह मनाया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत आराध्य देव भगवान सियावर रामचंद्र तथा गुहा निषादराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना से की गई तथा सुबह 10 बजे से सामाजिक महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई । साथ-साथ राम लक्ष्मण सीता एवं गुहा निषाद राज की झांकी निकाली गई। सामाजिक अतिथियों द्वारा 2023- 24 के प्रतिभावान खिलाड़ी, रंगोली प्रतियोगिता ,ड्राइंग प्रतियोगिता विजेताओं व छात्र-छात्राओं  को सम्मानित किया गया। अतिथि रिकेश सेन ने  अनेक सौगातें प्रदान की । समाज के लिए तत्काल  बोर कराने एवं बाउंड्रीवॉल बनवाने की बात कही।

केंद्रीय कार्यालय निषाद भवन छात्रावास कोहका भिलाई के लिए 50 लाख की घोषणा की एवं  हर साल भिलाई नगर निषाद समाज को सामाजिक  भवन के लिए 10 लाख की घोषणा की।इस कार्यक्रम में निषाद समाज के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे। समाज के प्रांतीय अध्यक्ष एवं विधायक गुण्डरदेही श्री कुवंर सिंह  निषाद जी ने समाज के कार्यों की सराहना की। अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष श्री नेहरू निषाद जी ने अपने उद्बोधन में समाज के लोगों को संगठित होकर रहने की बात कही।

भिलाई नगर निगम के सभापति श्री गिरवर बंटी साहू जी एवं स्थानीय पार्षद श्री हरिओम तिवारी जी  ने समाज की सेवा सहयोग करते रहने  का आश्वासन दिया । गुहा जयंती के अवसर में   प्रदेश महिला प्रभाग  मंत्री मछुआ कल्याण समिति डेकेश्वरी निषाद को  सम्मानित किया गया। 

विशेष अतिथि तुलसीराम निषाद जी कोहका पचगइहा अध्यक्ष  ने शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे को कहा इस आयोजन में सामाजिक बंधुओ ने निशुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया यह निशुल्क  सेवा डॉ. बी आर देवांगन एवं डॉ निलेश कुमार साहू एवं सहयोगी साथियों के द्वारा प्रदान की गई। इस आयोजन में भिलाई निगम क्षेत्र एवं रिसाली नगर पालिका क्षेत्र से  हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। समारोह में समाज के बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने सक्रिय भागीदारी दी। इस आयोजन में भक्त गुहा निषादराज के जीवन पर आधारित समाजिक बच्चों द्वारा गीत,नृत्य और नाटकों की प्रस्तुति दी। 

इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को विशेष आकर्षण प्रदान किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा मार्तंड सिंह मांझी तथा   वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन जी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए इसके अलावा कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ निषाद समाज के अध्यक्ष एवं गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने की एवं अति विशिष्ट अतिथि श्री नेहरू राम निषाद,कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन कोमल निषाद राष्ट्रीय संगठन मंत्री शामिल हुए।

अतिथियों ने सभी क्षेत्र वासियों को गुहा निषादराज जयंती पर शुभकामनाएं दी । निषाद समाज को सामाजिक समरसता और सेवा का प्रतीक बताया।
उन्होंने निषाद समाज के युवाओं को राजनीति भागीदारी में आने को कहा। साथ अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाये और नशा छोडऩे की बात कही। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. घनश्याम निषाद  क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ राजकुमार निषाद  क्षेत्रीय सचिव श्री नरेंद्र निषाद क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष श्री ब्रह्मानंद नाविक संतोषी निषाद बिरेन्द्र कुमार निषाद संतोष जलतारे मल्लेश निषाद ओमप्रकाश निषाद सत्यभामा निषाद  कमलेश निषाद  परीक्षेत्रीय पदाधिकारी गण महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी, युवा प्रकोष्ठ पदाधिकारी सामाजिक बंधु उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news