दुर्ग, 23 जनवरी। दोस्त के घर के सामने खड़े रहकर मोबाइल पर बात कर रहे प्रार्थी के साथ दो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। वहीं एक आरोपी ने ईंट से वार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी राजेंद्र यादव गांधी चौक पुलगांव निवासी है और वह रोजी मजदूरी का काम करता है। 20 जनवरी को वह अपने दोस्त शैलेंद्र साहू के साथ घर जा रहा था। शीतला पारा में रहने वाले अपने दोस्त के घर के पास पहुंचा और वह अपने मोबाइल से दोस्त से बात कर रहा था। उसी समय मोहल्ले में ही रहने वाले आरोपी दानी निषाद ने प्रार्थी से कहा कि मुझे गाली दे ही विवाद करने लगा। उसी समय उसका भाई सैनिक निषाद भी आ गया और दोनों ने प्रार्थी के साथ जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। दानी निषाद ने हाथ में रखे ईंट के टुकड़े से प्रार्थी के सिर पर वार कर दिया जिससे प्रार्थी को चोंटे आई।
प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 3 (5), 351 (2) के तहत अपराध दर्ज किया है।