‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 जनवरी। मोहल्ले के ही आदतन अपराधी को उधारी में पैसा देना प्रार्थिया को भारी पड़ गया। जब प्रार्थिया ने अपना पूरा पैसा वापस मांगा तो आरोपी ने उसके साथ जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। प्रार्थिया की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया शत्रुपा ताम्रकार शिक्षक नगर वार्ड नंबर 7 मिनी स्टेडियम के गेट नंबर 3 के पास रहती है और वहीं पर उसकी चाय की भी दुकान है। 21 जनवरी की दोपहर को 3 बजे उसकी दुकान पर मोहल्ले का ही रहने वाला आरोपी शिवम चंद्राकर जो कि आदतन अपराधी है, वह आया। उसने शत्रुपा से पूर्व में उधारी में पैसा लिया था।
उससे प्रार्थिया ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसे आधी रकम 15000 रुपए ऑनलाइन दिया। जब प्रार्थिया ने कहा कि उसे पूरे पैसों की जरूरत है और उसे पूरे पैसे चाहिए। तब आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से मारपीट की। इससे प्रार्थिया को गाल, आंख के नीचे, हाथ, पीठ आदि में चोटे आई।
—————