मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मनेंद्रगढ़: 1 लाख 6 हजार 35 नगरीय और 1 लाख 77 हजार 771 ग्रामीण मतदाता करेंगे मतदान
23-Jan-2025 2:49 PM
मनेंद्रगढ़: 1 लाख 6 हजार 35 नगरीय और 1 लाख 77 हजार 771 ग्रामीण मतदाता करेंगे मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 23 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय और त्रि-स्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है। 20 जनवरी 2025 से राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। मनेंद्रगढ़ जिले में आगामी चुनाव के अंतर्गत 6 नगरीय निकायों और पंचायत क्षेत्रों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंचों का चुनाव होगा।

अधिसूचना का प्रकाशन एवं नामांकन प्रारंभ तीनों चरणों का 27 जनवरी को और नगरीय निकाय का 22 जनवरी को होगा। वहीं तीनों चरणों के नामांकन की अंतिम तिथि 3 फरवरी को और नगरीय निकाय की 28 जनवरी को होगी। इसके साथ ही तीनों चरण की नामांकन संवीक्षा 4 फरवरी और नगरीय निकाय की 29 जनवरी को होगा। तीनों चरणों की नाम वापसी की तिथि 6 फरवरी को और नगरीय निकाय की 31 जनवरी को निर्धारित की गई है। इसके साथ ही प्रथम चरण की मतदान और मतगणना 17 फरवरी को, द्वितीय चरण की मतदान और मतगणना 20 फरवरी और तृतीय चरण की मतदान और मतगणना 23 फरवरी को होगी। इसके साथ ही नगरीय निकाय की मतदान 11 फरवरी को एवं मतगणना 15 फरवरी को होगा।

जिले के निर्वाचन संबंधी सामान्य जानकारी

जिले में नगरीय निकाय के अतिरिक्त त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2 चरणों में सम्पन्न कराया जाएगा। जिले में जिला पंचायत सदस्य 10 पद, जनपद पंचायत सदस्य 47 पद, सरपंच 199 पद, पंच 2 हजार 301 पद, नगरीय निकाय पार्षद के 169 पद और नगरीय निकाय महापौर/अध्यक्ष प्रत्यक्ष निर्वाचन के 6 पदों पर निर्वाचन होना है। वहीं अंतिम रूप से प्रकाशित पंजीकृत मतदाताओं की संख्या पर नजर डालें तो नगरीय निकाय क्षेत्र में पुरुष मतदाता 53 हजार 381, महिला मतदाता 52 हजार 653 और अन्य मतदाता 1 है जिसमें कुल 1 लाख 6 हजार 35 मतदाताओं की संख्या है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में 87 हजार 743 पुरुष मतदाता के साथ 90 हजार 23 महिला मतदाता और 5 अन्य मतदाता हैं। इस प्रकार कुल ग्रामीण मतदाताओं की संख्या 1 लाख 77 हजार 771 है। मतदान केंद्रों की संख्या नगरीय निकाय में 169 और त्रिस्तरीय पंचायत में 392 मतदान केंद्र है।

मतगणना के लिए अलग-अलग तिथि

नगरपालिक निगम चिरमिरी, नगरपालिका परिषद् मनेंद्रगढ़, नगर पंचायत झगराखंड, नई लेदरी, खोंगापानी और नगर पंचायत जनकपुर की मतगणना 15 फरवरी  को प्रात: 9 बजे से होगी। वहीं खडग़वां जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष व सदस्य एवं सरपंच व पंच की मतगणना 17 फरवरी को प्रात: 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक, मनेन्द्रगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष व सदस्य और सरपंच व पंच की मतगणना 20 फरवरी को प्रात: 7 से अपराह्न 3 बजे तक एवं भरतपुर जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष व सदस्य और सरपंच व पंच की मतगणना 23 फरवरी को प्रात: 7 से अपराह्न 3 बजे तक होगी।

सामग्री वितरण एवं स्थल की तिथि निर्धारित

नगरपालिक निगम चिरमिरी, नगरपालिका परिषद् मनेंद्रगढ़, नगर पंचायत झगराखंड, नई लेदरी, खोंगापानी और नगर पंचायत जनकपुर का सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल 10 फरवरी 2025 को होगा। वहीं खडग़वां की जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष व सदस्य और सरपंच व पंच की सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल 16 फरवरी को होगा। इसके अलावा मनेन्द्रगढ़ की जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष व सदस्य और सरपंच व पंच की सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल 19 फरवरी को होगा और भरतपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष व सदस्य एवं सरपंच व पंच की सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल 21 फरवरी को होगा।

महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों के लिए यह होगी निर्वाचन व्यय की सीमा

निर्वाचन व्यय की सीमा महापौर पद के लिए अधिकतम 15 लाख, नगरपालिका अध्यक्ष के लिए 6 लाख और नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भी 6 लाख तय की गई है। सभी उम्मीदवारों को अपने नामांकन के साथ शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसमें उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि, संपत्ति, दायित्व और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी देना अनिवार्य होगा। नामांकन दाखिल करते समय निक्षेप राशि जमा करना अनिवार्य है। महापौर पद के लिए 20 हजार रुपए, नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 15 हजार और नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 10 हजार रुपए की राशि निर्धारित की गई है।

नगरपालिक निगम पार्षद पद के लिए क्रमश: 5 हजार रुपए, नगरपालिका पार्षद के लिए 3 हजार और नगर पंचायत पार्षद पद के लिए 1 हजार रुपए की राशि जमा करनी होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए यह राशि आधी होगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news