गरियाबंद

निकाय चुनाव के लिए ‘आप’ ने कसी कमर, अध्यक्ष और सभी वार्डों में उतारेंगे पार्षद प्रत्याशी
22-Jan-2025 2:47 PM
निकाय चुनाव के लिए ‘आप’ ने कसी कमर, अध्यक्ष और सभी वार्डों में उतारेंगे पार्षद प्रत्याशी

राजिम, 22 जनवरी। निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने इस बार कमर कस ली है। राजिम नगर पंचायत से अध्यक्ष व सभी वार्डों में आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। आप नेता राजा ठाकुर ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारी पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि हम मजबूती के साथ निकाय चुनाव के लिए मैदान में उतरेंगे। कहा कि हम लगातार बैठक कर रहे हैं और अपनी रणनीति भी बना रहे हैं।  राजा ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी का लक्ष्य मतदाताओं का विश्वास जीतने के लिए उच्चतम योग्यता और बेहतर क्षमता वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतारना है।

 वे खुद अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरेंगे और सभी वार्डों में पार्षद पद के लिए ईमानदार छवि के प्रत्याशी को मैदान में उतारेंगे। इसके लिए कुछेक वार्डों में भी प्रत्याशी भी लगभग तय किया जा चुका है। राजा ठाकुर ने बताया कि आम आदमी पार्टी चुनाव में स्थानीय मुद्दो को फोकस कर रही है। उन्होंने बताया कि लोगों की मूलभूत सुविधाओं और नगर का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा कि लोगों ने आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा लाए गए क्रांतिकारी बदलाव को देखा है। इसलिए लोग स्थानीय स्तर पर निरंतर विकास सुनिश्चित करने के लिए इन चुनावों में आम आदमी पार्टी का समर्थन करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने दावा किया है कि इस चुनावों में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी और राजिम पंचायत में आप का परचम लहराएंगे और निकाय चुनाव बाद आम आदमी पार्टी शहरों में और मजबूत होगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news