‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 21 जनवरी। किरंदुल नगर के 15 वर्षीय छात्र की एनएमडीसी बचेली के पेयजल सप्लाई टंकी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई।
थाना से मिली जानकारी के अनुसार किरंदुल के डीएव्ही पब्लिक स्कूल का छात्र मनीष पिता लोकनाथ ठाकुर निवासी लक्ष्मणपुर कैंप किरंदुल अपने दोस्तों के साथ 19 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे प्रोजेक्ट बनाने के नाम से दोस्त के घर जाने के नाम से अपनी दादी को बताकर घर से निकला था, जो कि अगले दिन 20 जनवरी तक घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद मनीष के चाचा व परिजन थाना किरंदुल आकर तलाश करने के लिए निवेदन किया।
थाना प्रभारी प्रहलाद साहू ने मनीष के दोस्तों से पूछताछ की। सभी ने एनएमडीसी बचेली के 15 नंबर पानी टंकी में नहाने व पिकनिक मनाने जाने बताया। दोस्तों ने बताया कि नहाने के दौरान मनीष पानी में डूब गया, बचाने का प्रयास किए, लेकिन नहीं निकाल पाए और डर के कारण सभी लोग किसी को नहीं बताए।
इसकी जानकारी किरंदुल थाना प्रभारी ने तत्काल अपने उच्चाधिकारी को अवगत कराते बचेली थाना प्रभारी मधुनाथ धु्रव के साथ घटनास्थल पर रवाना हुए। पानी टंकी स्थल पहुंचकर तलाश करने के बाद मनीष के शव को बाहर निकाला गया। शव को बरामद कर मर्ग कायम करते पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
गौरतलब है कि एनएमडीसी बचेली के डिपोजिट क्रमांक 5 के स्क्रीनिंग प्लांट के पीछे नाला नंबर 15 है। जहाँ पानी का प्राकृतिक स्रोत है। यहां से पानी की सप्लाई प्रबंधन द्वारा की जाती है।