बस्तर

20 बाइक संग चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार
21-Jan-2025 11:01 PM
 20 बाइक संग चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 21 जनवरी। बाइक चोरी के 3 आरोपियों को  पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 मोटरसाइकिल बरामद किया है, साथ ही मॉनिटर, सीपीयू , प्रिंटर की बोर्ड, माउस एवं पीवी कार्ड 250 नग आदि भी जब्त किया है। पकड़ गए मोटरसाइकिल की कीमत 10 लाख 75 हजार रूपये बताई गई है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी विकास धुव निवासी नयामुण्डा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 अक्टूबर 2024 के सुबह ड्यूटी में आया और कलेक्ट्रेड परिसर स्थित मोटर सायकल स्टैण्ड में अपने मोसा को खड़ा किया और कार्यालय के अंदर चला गया, जिसके बाद करीबन 4 बजे अपने मोटर सायकल स्टैण्ड में आया तो मोटर सायकल वहां पर नहीं था, आसपास पता तलाश किया कहीं पता नहीं चला, जिस पर प्रार्थी ने मामला दर्ज कराया।

प्रार्थी शिवनाथ बघेल निवासी केशरपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 दिसम्बर 2024 को अपने मोटर सायकल से कलेक्ट्रेट जगदलपुर आया था, करीब 10:30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर के स्टैण्ड में मोटर सायकल को खड़ा किया गया और आधार कार्ड दस्तावेज बनवाने के लिये अंदर गया था। दोपहर 3 बजे कार्यालय से बाहर निकलकर देखने पर मोटर सायकल नहीं था, इसके अलावा और भी कईयों ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच के दौरान संदेही प्रमोद धु्रव निवासी मोगरापाल जो हमेशा अलग अलग समय पर संदेहास्पद मोटर सायकल चलाते हुये दिखाई देता था। मुखबिर की सूचना व संदेह के आधार पर पूछताछ की गई।

उसने बताया कि संदेही अपने साथी जोसफ मंडावी,मानस एवं अन्य साथी के साथ मिलकर पैसे कमाने के लालच में मोटर सायकल चोरी का योजना बनाकर कलेक्ट्रेट परिसर, संजय मार्केट, पामेला साप्ताहिक बाजार, किलेपाल साप्ताहिक बाजार एवं आसपास के क्षेत्रों से खड़ी मोटर सायकिलों को चोरी किये और चोरी करने के बाद अलग अलग जगहो में छुपाकर रखे, जिसे कुछ दिनों के बाद में आरएस च्वाईंस सेंटर के संचालक मानस के मिलकर उक्त वाहनों का फर्जी आरसी कार्ड बना लेते थे और सभी मिलकर लगभग 5 वाहनों को अलग अलग व्यक्ति को बिक्री कर दिये, बाकी के 15 मोटर सायकिलों को शहर एवं आसपास के क्षेत्र कुम्हारपारा, महारानी अस्पताल, पुलिस आवासीय परिसर,सिरिसगुडा एवं मोगरापाल में छुपाकर रखना स्वीकार किया।पुलिस ने मोटर सायकल चोरी के आरोपी के बताये स्थानों के साथ ही बिक्री किये गए लोगों से कुल 20  मोटर सायकल, 5 फर्जी आरसी कार्ड, व फर्जी आरसी कार्ड बनाने में उपयोग किए हुए मॉनिटर, सीपीयु, प्रिंटर,कीबोर्ड, माउस एवं पीवी कार्ड 250 नग को  जब्त किया गया है।

 मामले में आरोपी के साथी जोसफ मंडावी एवं मानस को पता तलाश किया गया, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सभी आपस में मिलकर चोरी करना एवं फर्जी आरसी बुक बनाकर बिक्री करना बताए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news