सरगुजा

टीटीएल क्रिकेट स्पर्धा: पुलिस फाइटर सूरजपुर ने मारी बाजी
21-Jan-2025 10:10 PM
टीटीएल क्रिकेट स्पर्धा: पुलिस फाइटर सूरजपुर ने मारी बाजी

बश्रामपुर, 21 जनवरी। सरगुजा संभाग के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने जिला सूरजपुर ड्यूज बॉल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बिश्रामपुर में आईपीएल की तर्ज पर आयोजित टीटीएल टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पुलिस फाइटर सूरजपुर व एकेडमिक ईगल विश्रामपुर की टीम के मध्य खेला गया। फाइनल मैच के रोचक मुकाबले में पुलिस फाइटर की टीम ने 13 रनों से प्रतियोगिता के विजेता टीम होने का खिताब अपने नाम हासिल किया।

प्रतियोगिता के फाइनल मैच के उद्घाटन समारोह में एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक अजय तिवारी एवं समापन समारोह में पूर्व सरगुजा सांसद कमलभान सिंह मुख्य अतिथि थे। समापन समारोह में गंगा ग्रामोत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष गोयल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वहीं कोयला कारोबारी रमेश दनौदिया समेत कैबिनेट मंत्री के निज सहायक नवीन जायसवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश यादव, डीडीसी प्रतिनिधि सत्यनारायण जायसवाल, बीएमएस नेता सुजीत सिंह, ठेकेदार अशोक अग्रवाल, युवा नेता मनी बग्गा, अनुपम फिलिप, सतीश तिवारी, राजू जैन, राजू सिंह, चंदन सिंह, शंकर यादव बतौर अतिथि मौजूद रहे।

मैच के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महाप्रबन्धक अजय तिवारी ने आईपीएल की तर्ज पर पहली बार आयोजित टीटीएल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को एक मंच मिलता है। हार और जीत एक सिक्के के जो पहलू हैं और हारने वाला ही भविष्य में जीत का मार्ग प्रशस्त करता है। नशा मुक्ति की थीम पर आयोजित इस प्रतियोगिता से निश्चित ही नशे की लत के चपेट में आए युवाओं को खेल से जुडक़र समाज की मुख्य धारा से जुडऩे का मार्ग प्रशस्त होगा।

पूर्व सांसद कमलभान सिंह एवं समाजसेवी सुभाष गोयल ने कहा कि खेल मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। अनुशासन के साथ खेलना लक्ष्य प्राप्ति का सशक्त माध्यम है। रोचक और अनुशासित मुकाबला के लिए उन्होंने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए आयोजन समिति को बधाई दी।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन समिति अध्यक्ष नरेंद्र जैन समेत उपाध्यक्ष शब्बीर हुसैन सचिव राजेश जैन अमित मित्तल, अविनाश सिंह, राजकुमार यादव, सौरभ, हमीद, सुमित, कासिम, साहिल, नितेश, सद्दाम, रविराज की टीम सक्रिय रही।

विजेता को एक लाख, उप विजेता को 60 हजार-

प्रतियोगिता की विजेता टीम पुलिस फाइटर को अतिथियों द्वारा एक लाख रुपये नगद व ट्राफी और उप विजेता टीम एकेडमिक ईगल को 60 हजार रुपये नगद व ट्राफी प्रदान की। वही मैन आफ द सीरीज एकेडमिक ईगल के होनहार खिलाड़ी जुनैद को 51 सौ, मैन आफ द मैच चंदरसाय राजवाडे, बेस्ट बैट्समैन अविनाश कुशवाहा, बेस्ट बॉलर  जुनैद, बेस्ट फील्डर उपकार, बेस्ट कप्तान सौरभ सिंह, बेस्ट निर्णायक अमित मित्तल, बेस्ट कमेंट्रेटर शब्बीर हुसैन को नगद पुरुष्कार व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news