राजनांदगांव, 21 जनवरी। खैरागढ़ जिले में लापरवाही एवं उपेक्षापूर्ण वाहन चलाने वाले 5 वाहन चालकों का ड्राईविंग लाईसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की गई। खैरागढ़ पुलिस यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार अभियान चला रही है।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में खैरागढ़ थाना द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार आमजन को यातायात नियमों के पालन के प्रति विभिन्न कार्यक्रमों व जागरूकता अभियानों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। वहीं यातायात नियमों का अवहेलना कर स्वयं एवं दूसरों की जानजोखिम में डालने वाले लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्ध अलग-अलग प्रभावी कार्रवाई चालानी कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में खैरागढ़ थाना में पंजीबद्ध अपराधों के वाहन चालक जिनके तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक तथा उपेक्षापूर्ण वाहन चालन के कारण अन्य के जीवन को संकटटापन्न करने वाले वाहन चालक के विरूद्व प्रकरण तैयार कर संबंधितों को लाईसेंस जारी करने वाले परिवहन कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा वाहन चलाने में बरती गई लापरवाही और उपेक्षापूर्ण कृत्य को देखते वाहन चालकों के ड्राईविंग लाईसेंस अलग-अलग अवधि के लिए निलंबत किया गया है।