100 झंडा-झंडी व 40 दीवार लेखन मिटाए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जनवरी। राज्य निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 चुनाव के संबंध में आदर्श आचार सहिता एवं चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के आदेशानुसार राजनांदगांव नगर निगम निर्वाचन 2025 के लिए नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने निगम सीमांतर्गत सम्पत्ति विरूपण के रोकथाम हेतु निगरानी समिति का गठन किया है। गठन उपरांत समिति के सदस्य सोमवार से आदर्श आचार सहिता लागू होते ही राजनैतिक दलों के छोटे बड़े विज्ञापन बोर्ड हटाने तथा दीवार लेखन मिटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी। पहले दिन सोमवार शाम तक रायपुर नाका जीई रोड से प्रारंभ कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 300 से अधिक छोटे-बड़े बोडऱ् हटाए गए तथा 100 झंडा-झंडी निकाल 40 दीवार लेखन मिटाया गया।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि स्थानीय निर्वाचन 2025 के तहत राजनांदगांव नगर निगम के लिए निगम सीमांतर्गत सम्पत्ति विरूपण रोकथाम हेतु कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके एवं कार्यपालन अभियंता संजय वर्मा को प्रभारी अधिकारी तथा सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम एवं प्र.सहायक अभियंता गरीमा वर्मा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है तथा प्र. स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को प्रभारी अधिकारी समस्त वार्ड के अलावा उप अभियंताओं, समयपाल, सहा. राजस्व निरीक्षक को सहयोगी का दायित्व सौंपा गया है।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि गठित समिति स्थानीय निर्वाचन 2025 के तहत राजनांदगांव नगर निगम निर्वाचन के दौरान राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों द्वारा अपनी पार्टी स्वयं के प्रचार प्रसार हेतु शासकीय, निजी, सार्वजनिक भवनों के दीवारों पर नारे (स्लोगन) प्रतीक चुनाव चिन्ह लिखकर किए गए सम्पत्ति विरूपण के निरीक्षण एवं विरूपण को हटाने मिटाने से संबंधित कार्यों का निस्पादन करेंगे तथा प्रतिदिन की गई कार्रवाई की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करेंगे। गठित टीम पहले दिन शाम तक जीई रोड, रायपुर नाका से नागपुर नाका तक तथा गौरीनगर, स्टेशनपारा, चिखली, गुरूद्वारा रोड मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाईन, आजाद चौक, भारत माता चौक, कामठी लाईन, रामाधीन मार्ग, पुराना बस स्टैंड रोड, नंदई चौक आदि क्षेत्र से 300 से अधिक फ्लेक्स व बैनर, पोस्टर, 100 झंडा व झंडी तथा 40 दीवार लेखन मिटाए।
उक्त कार्रवाई प्रतिदिन जारी रहेगी।