‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जनवरी। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा सोमवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में नगरीय विकास के सोपान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव ने मंत्रियों एवं विधायकों के आतिथ्य में 155.38 करोड़ के 813 कार्यों का भूमिपूजन व 15.85 करोड़ के 70 कार्यों का लोकार्पण एवं 270 करोड़ की जलप्रदाय योजनाओं का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में नगरीय निकायों में कार्यरत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र वितरण तथा स्वच्छता दीदीयों का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री ने राजनांदगांव नगर निगम के दिवंगत कर्मचारियों के 10 आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपा। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाली 5 स्वच्छता दीदीयों का सम्मान किया।
रायपुर में आयोजित कार्यक्रम का जनप्रतिनिधियों, पूर्व पार्षदों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति में नगर निगम राजनांदगांव द्वारा टाउन हॉल सभागृह में कार्यक्रम आयोजित कर सीधा प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि रमेश पटेल, राजेन्द्र गोलछा, सौरभ कोठारी, पूर्व महापौर अजीत जैन, पूर्व निगम अध्यक्ष शिव वर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु आदि उपस्थित थे।
निगम में आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने अतिथियों एवं उपस्थितजनों का स्वागत व आभार व्यक्त करते कहा कि निगम सीमा क्षेत्र के 17 एसएलआरएम सेंटरों में कार्यरत स्वच्छता दीदीयों में से नवांगांव सेंटर की सतवंतीन सिन्हा, मोहारा सेंटर की महेश्वरी निषाद, रेवाडीह सेन्टर की आशा यादव, पुष्पवाटिका सेन्टर की प्रतिमा मारकण्डे तथा इंदिरा नगर सेन्टर की नूतन देवांगन पांच का मुख्यमंत्री साय एवं नगरीय प्रशासन मंत्री साव ने सम्मान किया।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि इसी प्रकार मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री ने नगर निगम राजनांदगंाव के दिवंगत कर्मचारियों के 10 आश्रितों अक्षय बंजारा, सुमित यादव, दुर्गेश कुमार साहू, संगीता साहू, सुनैना बांसफोड़, चंदन उत्केल, संजय कुमार यादव, उमेश बक्सरे, विवेक कुमार उइके व सीमा डोंगरे को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपा।
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पूर्व शासन द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के लिए सभी नगरीय निकायों में पद दिया गया था। उन्होंने कार्यक्रम में स्वच्छता दीदीयों के मानदेय 7200 रुपए में 800 रुपए की वृद्धि कर 8 हजार रुपए करने तथा उनका सम्मान करने पर मुख्यमंत्री साय व नगरीय प्रशासन मंत्री साव का आभार व्यक्त किया।