पिथौरा, 21 जनवरी। स्थानीय निवासी सहेंद्र कौर छाबड़ा (85) का सोमवार की रात निधन हो गया। वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंदर सिंह (मंटू) एवं मुक्तिधाम सेवा समिति के अमृतपाल सिंह छाबड़ा (गोल्डी) की माता थीं। वे विगत कुछ समय से बीमार थीं। उनकी अंतिम यात्रा में क्षेत्र के अनेक लोग शामिल हुए। दाह संस्कार पिथौरा मुक्तिधाम में किया गया।