धमतरी

कुरुद जनपद में भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना शुरू
21-Jan-2025 2:40 PM
कुरुद जनपद में भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 21 जनवरी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से नवा रायपुर से शुभारंभ किया। इस योजना को पूरे राज्य में लागू किया गया है, जिससे भूमिहीन कृषि मजदूरों को आर्थिक सहायता मिलेगी और उनकी आजीविका को मजबूत किया जाएगा।

जनपद पंचायत कुरूद में भी इस कार्यक्रम के माध्यम से योजना का शुभारंभ किया गया, जिसमें जिले के प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया। नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर, विधायक प्रतिनिधि गौकरण साहू ने इस मौके बताया कि एक साल के भीतर ही विष्णुदेव सरकार ने घोषणा पत्र में शामिल अपने अधिकांश वायदे पूरे कर दिए हैं। आज जिस योजना की शुरुआत की गई है, उससे क्षेत्र के हजारों मजदूरों को लाभ होगा।

अनुविभागीय अधिकारी बी.एक्का, तहसीलदार दुर्गा साहू आदि अधिकारियों ने भी ने शासकीय योजना के उद्देश्यों और लाभों को विस्तार से बताया और इसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

जनपद सीईओ अमीत सेन ने पं. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का उद्देश्य बताते हुए कहा कि  राज्य के भूमिहीन कृषि मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि उनकी जीवनशैली में सुधार हो सके और वे आत्मनिर्भर बन सकें। यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो राज्य के विकास और मजदूरों की भलाई की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news