‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 21 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह अंतर्गत नगरी विकासखंड के देऊरपारा स्थित कर्णेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 26 युगलों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ।
महिला बाल विकास द्वारा आयोजित कार्यक्रम के समापन अवसर पर दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, हुमित लिमजा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, सुलोचना साहू, सभापति, महेन्द्र नेताम, सरपंच मुनईकेरा के आतिथ्य में सभी 26 नवयुगलों को वैवाहिक प्रमाण पत्र एवं शुभकामनाएँ दी गई।
मुनईकेरा सरपंच महेन्द्र नेताम ने अपने पंचायत के दो नव-दम्पतियों को प्रमाण पत्र व गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनायें दी।
जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम द्वारा सभी युगलों और उपस्थित पारिवारिक सदस्यों को बाल विवाह रोकने, बाल विवाह नहीं करने, खर्चीली शादियों से बचने एवं वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने का संकल्प कराया गया। अतिथियों ने नवयुगलों को शुभाशीष प्रदान करते हुए सुखद वैवाहिक जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।