‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 जनवरी। शतचंडी महायज्ञ स्थानीय शिवधारी कॉलोनी में चल रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
यह महायज्ञ हवनात्मक, नव कुण्डी शतचंडी महायज्ञ है। जिसमें प्रथम सत्र में दुर्गा सप्तशती का पाठ होता है एवं द्वितीय सत्र में शाम के 3 बजे से हवन होता है और शाम 6 बजे से पं. दीपक कृष्ण शास्त्री एवं उनके साथ आए हुए प्रकांड विद्वानों के द्वारा, भजन एवं प्रवचन किया जाता है।
महायज्ञ समिति के संरक्षक स्वामी तनमय्यानंद के साथ महाराणा प्रताप वार्ड के वरिष्ठ पार्षद आलोक दुबे के द्वारा लगातार इसमें मार्गदर्शन दिया जा रहा है। शिवधारी कॉलोनी के वरिष्ठ सदस्य अजय श्रीवास्तव,भवानी शंकर, बलवंत चौबे,श्री के. एन. शर्मा, छक्कन गुप्ता,कृपा शंकर गुप्ता, राजेश सिंह,विद्या शंकर गुप्ता, प्रमोद सिंह, रमेश पाठक का विशेष योगदान इस यज्ञ में है।